उपाय लेख

टूटी हड्डी जोड़ने के लिए करें ये टोटका

267views

 

 ’’कंठमाला रोग’’ निवारक टोटका

रविवार के दिन ’’लाल अपामार्ग बूटी’’ की हरी पत्तियों की या लकड़ी की काले डोरे के साथ माला तैयार करें। इस माला में लकड़ी के तीन टुकडे़ बाॅधे या तीन पत्ते बाॅधे और रोगी के गले में पहना दें, तो ’’कंठमाला रोग’’ से छुटकारा मिल जायेगा।

 बच्चों के दाॅत सुखपूर्वक निकलने का टोटका

’’सिरस’’ के बीजों की काले डोरे में माला बनाकर बच्चे के गले में धारण कराने से उसके दांत बिना तकलीफ के निकल आते हैं।

 टूटी हड्डी जोड़ने वाला टोटका

एक्सिडेन्ट के कारण या गिर जाने के कारण यदि शरीर की हड्डियाॅं टूट गई हो या सूजन आया हो, तो ऐसी परिस्थिति में – ’’हरजोड लकड़ी’’ के एक टुकडे़ में सफेद डोरा लपेट कर रोगी के पीड़ा वाले स्थान में बाॅंध दें, तो हड्डियों का दर्द सूजन, मोच आदि ठीक हो जाते हैं और स्नेह-स्नेह टूटी हड्डी भी जुड जाती है।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी