Astrologyhealthउपाय लेख

जानें,कान दर्द निवारक के अचूक टोटके

344views

कान दर्द निवारक अनुभूत टोटके

1. आक के पत्ते पर घी चुपड़ कर अग्नि पर तपावें, फिर उसका रस निकालकर कान में डालें तो कान का दर्द दूर हो जाता है।

2. ’’आक के जड़’’ को सरसों तेल में पकाकर (जलाकर) सुसुम तेल दो बूंद कान में टपकाने से कान का दर्द मिट जाता है।

दाॅत के कीड़े मारने का टोटका

हरड़ का चूर्ण को शहद में मिलाकर, ताॅंबे के पात्र में भूनकर, दाॅंतां के नीचे रखने से दाॅंत के कीडे़ मर जाते हैं।

आँखों से पानी टपकना दूर करने का टोटका
’’अदरख की जड’’ को घी में पीसकर, आँखों में अंजन करने से पानी टपकना बन्द हो जाता है।

थ्मरगी के दौरे शान्त करने के शक्तिशाली टोटका
मिरगी के दौरे के कारण बेहोश पड़े व्यक्ति का स्पर्श यदि ’’रजस्वला स्त्री’’ कर दे ंतो वह उठकर बैठ जाता है।

’’पित्त रोग’’ शान्त करने का टोटका

’’मूल नक्षत्र में’’ ताड़ वृक्ष के जड़ का एक छोटा सा टुकड़ा लाकर, काले धागे में बाॅधकर गले में धारण करने से पित्त रोग शान्त हो जाता है।