Dharma Remedy Articlesउपाय लेख

 बच्चों का ’’सूखा रोग’’ निवारक के लिए अपनाए ये टोटका

493views

 

 बच्चों का ’’सूखा रोग’’ निवारक टोटका

’’सूखा रोग’’ बच्चों के लिए अति हानिकारक होता है। ऐसे बच्चे के शरीर का मांस सूख जाता है और शरीर का रंग पीला पड़ जाता है। ऐसी परिस्थिति में – रविवार के दिन ’’मजीठ की लकड़ी’’ में (छोटे-छोटे 21 टुकडे़) छिद्र करके लाल या सफेद धागे के डोरे तो पिरोकर माला तैयार करे और सूखा रोग से पीड़ित बच्चे के गले में पहना दें तो बच्चा सूखा रोग से बिल्कुल स्वस्थ हो जायेगा।

 बच्चों की खांसी निवारक टोटका

’’लजालू बूटी की जड़’’ शनिवार को आमंत्रित कर रविवार को ले आवें उसमें काला धागा बांधकर रोगी के गले में लटका देने से ’’खांसी रोग’’ से छुटकारा मिल जाता है

ALSO READ  पढ़ाई में मन लगाने के कारगर उपाय

 ’’स्वप्न दोष’’ निवारक टोटका

नौजवानों में ’’स्वप्न दोष’’ का रोग आजकल अत्यधिक पाए जाते है। परिणाम स्वरूप् स्वास्थ्य कमजोर रहता है। ऐसी परिस्थिति में – शनिवार के दिन काले धथूरे की जड़, चाॅदी की ताबीज में भरकर, काले डोरे के साथ कमर में बाॅधे, तो ’’स्वप्न दोष’’ जैसी बिमारी से पूर्ण राहत मिल जाती है।