194
मंगल का बाहरवें घर में स्थित होना अच्छा नहीं है। मूंगा धारण करने से फिजूल खर्ची बढ़गी,लड़ाई,झगड़े मुकद्दमें की नौबत आ सकती है।
अगर आपकी कुण्डली वृष लग्न अथवा धनु लग्न अथवा कुम्भ लग्न की है। तो आप मूंगा धारण कर सकते हैं।
मंगलवार के दिन उत्तम क्वालिटि का मूंगा खरीदकर तांबे अथवा सोने की अंगूठी में जड़वाएं।पश्चात् उस पर षोडषोपचार विधि से पूजन कराए,तदुपरान्त इस पर नीचे लिखे मन्त्र का सवा लाख जप कराएं-