उपाय लेख

नशा उतारने ये रहा अचूक टोटका

853views

 

शराब का नशा उतारने हेतु टोटका

1. मूली और फिटकिरी का पानी में पीसकर पिलाने से शराब का नशा उतर जाता है।
2. नारियल की गिरी और दूध खिलाने-पिलाने से भी शराब का नशा उतर जाता है।

अफीम का नशा उतारने हेतु टोटका

1. ’’सीता फल’’ के पत्तों का रस निकालकर पिलाने से अफीम का नशा उतर जाती है।
2. टरहर की हरी पत्तियों का रस निचोड़कर पिलाने से अफीम का नशा उतर जाती है।

भांग का नशा उतारने हेतु टोटका

50 ग्राम अरहर की दाल पानी में अच्छी तरह उबालकर, कोशा-ठंढा दाल बनाकर पिलाने से भाग का नशा उतर जाता है।

ALSO READ  ज्योतिष के अनुसार गलत वास्तु कैसे बनता है धन हानि का बड़ा कारण?