उपाय लेख

क्या घर में दरिद्रता दूर नहीं हो रही ? तो करें ये उपाय

448views

क्या घर में दरिद्रता दूर नहीं हो रही ? तो करें ये उपाय

जगत जननी माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना जाता है। वहीं जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा हो जाए, उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती हैं। हर तरफ खुशहाली होती है लेकिन अगर माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो व्यक्ति को दरिद्रता का दंश झेलना पड़ता है। इसी के साथ जीवन की तमाम समस्याएं भी उसे घेर लेती हैं और उसका जीवन जीते जी नर्क के समान हो जाता है।

हालांकि इस संसार में हर कोई माॅँ लक्ष्मी को प्रसन्न ही रखना चाहता है। इसके लिए हर कोई अपनी तरफ से हर संभव प्रयास भी करता है लेकिन कई बार हमसे जाने-अनजाने कुछ गलतियां हो जाती हैं जिससे माॅँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।

जिसकी वजह से परिवार को दरिद्रता और मुश्किलें झेलनी पड़ जाती हैं। मगर कुछ उपाय और सुधार से धन की देवी माॅँ लक्ष्मी को खुश किया जा सकता हैं और माॅँ लक्ष्मी की कृपा के पात्र बन सकते हैं । इन आदतों में सुधार करने की है जरुरत सुबह उठे जल्दी अगर आप रोजाना सुबह देर से जागते हैं तो इससे घर में दरिद्रता आती है।

सुबह समय से उठें और स्नान आदि करके नियमित रूप से पूजा करें और घर में दीपक जलाएं। इससे माॅँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।झाड़ू को रखें ऐसे घर का झाड़ू माॅँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है क्योंकि झाड़ू घर की दरिद्रता झाड़कर बाहर निकालती है।

झाड़ू को ऐसी जगह रखना चाहिए जिसे कोई बाहर का व्यक्ति न देख सके। साथ ही झाड़ू को लांघना और पैर भी नहीं मारना चाहिए । जूते – चप्पलों को करें ऐसे व्यवस्थित यदि घर में जूते चप्पल और सामान बिखरा रहता है तो इस आदत को भी फौरन बदल दीजिए। इसका कारण ये है कि माॅँ लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है। वो वहीं निवास करती हैं, जहां स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। घर पर ना रखें बंद घड़ी यदि आपके घर में कोई भी घड़ी बंद पड़ी है, तो इसे तुरंत चालू करें या सामने से हटा लें। इससे घर में नकारात्मकता ऊर्जा आती है और तमाम परेशानियां पैदा होती हैं।

करें नियमित पूजा

अगर आपके घर में श्रीयंत्र है, तो उसकी नियमित पूजा करनी चाहिए। अगर पूजा नहीं की गई, तो भी माता लक्ष्मी नाराज होती हैं क्योंकि माता को श्रीयंत्र अत्यंत प्रिय होता है । इन कामों को नियमित तौर पर करें जब भी मौका मिले निर्धन कन्याओं की मदद करें। उनके विवाह, पढ़ाई में सहायता करें। इससे माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। घर में कपूर और लौंग से शाम की आरती करने से माॅँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है।

वहीं घर में सप्ताह में कम से कम एक बार नमक से पोछा जरूर लगाएं। इससे नकारात्मकता दूर होने के साथ घर की बीमारियां कम होती हैं। इसके अलावा पहली रोटी गाय को खिलाएं। इसके अलावा किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं।

इससे माॅँ लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं। साथ ही गुलाब की खुशबू वाली अगरबत्ती माॅँ लक्ष्मी को बेहद पसंद होती है, शुक्रवार के दिन माता के समक्ष इसे जलाएं साथ ही उन्हें गुलाब अर्पित करें गाय को गुड़ और चना खिलाएं।