Astrology

पार्टनर से होते है झगड़े? तो अपनाए ये ज्योतिष उपाय

305views

                                           लव मैरिज के बाद भी हो रहे है पार्टनर झगड़े? तो अपनाए ये ज्योतिष उपाय

अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने के बाद भी वैवाहिक जीवन (Married Life) खुशहाल रहे, ऐसा जरूरी नहीं होता. कई बार लव मैरिज करने के बाद आपसी झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात रिश्‍ता खत्‍म करने तक पहुंच जाती है.कहते हैं प्‍यार करना तो आसान है, लेकिन प्‍यार पाना और उसे निभाना कहीं ज्‍यादा मुश्किल होता है. इन सबको मुश्किलों को पार करके लोग लव मैरिज (Love Marriage)कर लेते हैं लेकिन फिर भी खुश नहीं रहते. 24 घंटे के साथ के बाद वे एक-दूसरे को इतने खटकने लगते हैं कि पल-पल में उनके बीच झगड़े होने लगते हैं. आज कुछ ऐसे उपाय  जानते हैं जो लव मैरिज में आ रही परेशानियों (Problems) को दूर करके प्‍यार के इस रिश्‍ते को खुशियों से भर देंगे।

ALSO READ  जाने घर मे शमी का पौधा लगाने के सही वास्तु नियम ?

इन उपायों से दूर करें लव मैरिज की मुश्किलें
– लव मैरिज करने के बाद यदि पार्टनर (Partnes) के साथ मुश्किलें आ रही हों तो जितना हो सके गरीबों को गेहूं का आटा और सरसों का तेल दान करें. इससे आपसी रिश्‍ते बेहतर होंगे.

– कभी भी अपने पार्टनर को काले-नीले रंग की चीजें या नुकीली चीजें गिफ्ट (Gift) में न दें. इससे अच्‍छे-खासे रिश्‍ते भी बिगड़ जाते हैं.
– यदि बात रिश्‍ता टूटने तक पहुंच गई हो तो 40 दिन तक एक उपाय करने से बहुत लाभ होगा. इसके लिए रोजाना एक नींबू के 4 टुकड़े करें और उसे 4 दिशाओं में फेंक दें. ध्‍यान रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई न देखे.

ALSO READ  2026 में वृषभ राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?

– घर में हर दिन नमक मिले पानी से पोंछा लगाएं. इसके अलावा घर में रोजाना कपूर जलाने से नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होगी. इससे रिश्‍ते बेहतर

– हर शुक्रवार को राधा-कृष्‍ण के मंद‍िर जाएं. वहां पीले रंग के फूल और मिश्री चढ़ाएं, इससे लव मैरिज में आ रहीं मुश्किलें दूर होंगी.