314
राहु ग्रह की अनिष्टता से उत्पन्न रोग और निवारण के टोटके
जब किसी जातक की कुण्डली में राहु ग्रह अनिष्टकारी होता है तो निम्नलिखित रोग उत्पन्न करता है –
मानसिक पीड़ा, उन्माद, क्रोध, अपस्मार, व्यर्थ की चिन्ता और विशेष कर ’’वायु रोग’’ से पीड़ित करता है।
इसके लिए निम्न टोटकों का इस्तेमाल कर राहु की अनिष्टता शांत करे और रोग निदान करें।
राहु ग्रह सम्बन्धी रोग निवारण टोटके
1. शनिवार से आरम्भ कर 43 दिन लगातार तांबे का छेद वाला ’’एक पैसा’’ रात्रि के समय गंदे नाले में प्रवाहित करें।
2. शनिवार के दिन सफाई कर्मचारी को ’’नारियल का झाडू’’ दान करें।
3. नित्य ’’गाय का मूत्र’’ से दांत साफ करें
4. 7 शनिवार को ’’मूली’’ मंदिर में दान करें।
5. जौ के दाने दूध से धोकर एक शनिवार को बहती दरिया में प्रवाहित करें।
6. ’’सिद्ध राहु यंत्र’’ गले में धारण करें।