उपाय लेख

कुम्भ राशि की साढे़ साती और टोटके एवं उपाय

166views

कुम्भ राशि की साढे़ साती और उसके टोटके एवं उपाय

यहां पर कुम्भ राशि की साढ़े साती के प्रत्येक चरण ढाई वर्ष की कुण्डली बनाकर और उसमें शनि की स्थिति भाव में अंकित करके यह दर्शाया गया है।कि किस चरण की साढ़े साती चल रही है।

जिस चरण की साढ़े साती चल रही हो उसी चरण के उपाय कुण्डली के नीचे दिये गये उपायों में से चुनकर व्यवहार में लायें।साढे़ सात वर्ष तक रहने वाली साढे़ साती के प्रथम ढाई वर्ष में पहले चरण के, अगले ढाई तक में दूसरे चरण के और शेष ढाई वर्षों में तीसरें चरण के उपाय व्यवहार में लाने चाहियें।

जरा इसे भी पढ़े

जानिए,क्या है कालसर्प,और इसके 12 प्रकार