Homeउपाय लेख

जानें लाल मिर्च का टोटके ?

129views

जानें लाल मिर्च का टोटके

 

 

 लाल मिर्च केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के काम नहीं आती, बल्कि जीवन में आ रही कई बाधाओं को दूर करने के लिए भी लाल मिर्च का उपयोग किया जाता है.

किसी भी व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख आते-जाते रहते हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसी परेशानियां आ जाती हैं जो कि जाने का नाम ही नहीं लेतीं. ऐसे में मनुष्य परेशान हो जाता है और इस चिंता में बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं. आपको इन चिंताओं से लाल मिर्च बाहर निकाल सकती है. क्योंकि लाल मिर्च केवल खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि जीवन में आ रही परेशानियों को भी दूर करती है. आज हम लाल मिर्च के कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि आपके बेहद काम आएंगे. इन टोटकों को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि को बढ़ा सकते हैं.

  • अगर आपको यह घर में किसी बच्चे को बार बार नजर लग जाती है तो 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लें और 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें। इसके बाद जले हुए चूल्हे में उन सातों मिर्च को फेंक दें। ऐसा करने से आपको राहत जरूर मिलेगी और बुरी नजर भी दूर होगी।
  • अगर आपका धन काफी समय से कहीं अटका पड़ा है तो लाल मिर्च का यह उपाय जरूर अपनाएं। एक लाल रुमाल में आप 7 लाल मिर्च को बांध कर अपने पास रख लें। हर हफ्ते लाल मिर्च को बदलते रहें और जब तक बाधा टल न जाए, तब तक इस टोटके को अपनाते रहें। इससे आपकाजों भी काम रुका होगा वो पूरा हो जाएगा।
  • पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो 7 लाल मिर्च लें और उन्हें घर के एक ऐसे कोने में टांग दें, जहां उन्हें कोई देखें नहीं। लाल मिर्च ताजी होनी चाहिए। जैसे-जैसे लाल मिर्च सूखती जाएगी आपके शत्रु शांत होते जाएंगे।
  • अगर आपके काम में बाधाएं आ रही है तो एक लाल मिर्च के 21 दानों को लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उतार कर घर के बाहर सड़क पर फेंक दें। ऐसा करने से मुसीबत टल जाएगी।
  • अगर आपका व्यापार मंदा चल रहा है, दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं आदि समस्या हो तो मिट्टी के तीन दीपक में पीली सरसों के दाने, तिल, साबुत नमक,साबुत धनिया और हर दीये में एक-एक लाल मिर्च रखें। इन दीयों को व्यापार के स्थान व दुकान में रखें। इससे व्यापार में वृद्धि होगी और ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी।
ALSO READ  Kale Til Ke Upay : परेशानी दूर करने के लिए अपनाए काले तिल का ये उपाय...