Dharma Remedy Articlesउपाय लेख

सफलता पाने के लिए तुलसी के साथ लगाए ये पौधे

155views

सफलता पाने के लिए तुलसी के साथ लगाए ये पौधे

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी हिंदुओं में पूजनीय है. तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है. मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा लगा होता है तो माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. तुलसी के साथ कुछ खास पौधे भी हैं जिन्हें लगाना शुभ होता है.हम में से बहुत से लोग तुलसी के लाभकारी गुणों के बारे में जानते हैं और अधिकतर हिंदुओं के घर में तुलसी का पौधा लगा भी होता है. हिन्दू धर्म में तुलसी को देवी के रूप में पूजा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा वास नहीं कर पाती और यदि पहले से उस स्थान पर कोई नकारात्मक ऊर्जा हो तो वह भी नष्ट हो जाती है. तुलसी का पौधा घर में लगाने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. जिससे व्यक्ति का जीवन सुगम और सरल बनता है. साथ ही व्यक्ति को धन धान्य की कमी नहीं होती है।ऐसा भी माना जाता है कि यदि तुलसी के पौधे के साथ कुछ खास पौधे लगाए जाएं तो इससे मिलने वाला लाभ कई गुना तक बढ़ सकता है।

ALSO READ  श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में पूजा और उत्सव समिति का  प्रमुख संयोजक राज विक्रम जी को नियुक्त किए जानें की बधाई...

– शमी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी का पौधा अत्यंत शुभ माना जाता है. शमी के पौधे का सम्बन्ध शनि देव के साथ है और यह भगवान भोलेनाथ को भी चढ़ाया जाता है. यदि इस पौधे को घर में तुलसी के साथ लगाया जाए तो यह कई गुना लाभ देता है. इसलिए घर के आंगन या फिर जहां तुलसी का पौधा लगा हो वहां शमी का पौधा जरूर लगाएं।

– काले धतूरे का पौधा

काले धतूरे को हम भगवान शिव को अर्पित करते है. ऐसा माना जाता है कि काले धतूरे के पौधे में भगवान शिव स्वयं वास करते हैं. इसलिए इस पौधे को घर में लगाने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं और नौकरी व्यापार-व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होती है ।

ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक

पितृ दोष से मुक्ति

घर में काले धतूरे का पौधा लगाने और इसकी नियमित रूप से पूजा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके लिए रोज सुबह स्नान करके दोनों पौधों में जल मिश्रित दूध अर्पित करें ।