Holika Dahan 2023 Upay : होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दे ये चीजें,दूर हो जाएगी कई समस्या
Holika Dahan 2023 Upay : होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दे ये चीजें,दूर हो जाएगी कई समस्या
Holika Dahan 2023 Upay : 8 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन होती है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से होलिका की अग्नि में सारी परेशानियां भी जलकर भस्म हो जाती है. इस वर्ष होलिका दहन 7 मार्च, मंगलवार को पड़ रही है। होलिका दहन अनुष्ठान करने और प्रार्थना करने के लिए अलाव के चारों ओर इकट्ठा होकर चिह्नित करते हैं। यह परंपरा हिरण्यकशिपु के पुत्र प्रहलाद, भगवान विष्णु के भक्त और उसकी राक्षसी चाची होलिका से जुड़ी हुई है। अलाव बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाता है। होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। प्रतिपदा तिथि पर रंगों और गुलाल से होली खेली जाती है। होलिका दहन के समय मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है। वैसे ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में होलिका दहन के दिन कुछ खास उपाय करना शुभ बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दौरान कुछ चीजें अर्पित करने से सुख-समृद्धि, खुशहाली आने के साथ-साथ परिवार के हर सदस्यों को रोगों से निजात मिलती हैं।
लंबी आयु के लिए
अपनी या आप जिस व्यक्ति की लंबी आयु की कामना चाहते हैं, उसकी लंबाई का काला धागा नापें और दो से तीन बार बराबर लपेटकर तोड़ लें. इस धागे को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इससे सारी बलाएं दूर हो जाती है और आयु लंबी होती है.
शीघ्र विवाह के लिए
किसी कारण विवाह में देरी हो रही है या बार-बार अड़चने आ रही है तो इसके लिए होलिका की अग्नि में हवन सामग्री को घी में मिलाकर डाल दीजिए. इससे विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी और शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव चल रहा है तो इसके लिए घी में 108 बाती को भिगोएं और इसे एक-एक कर परिक्रमा करते हुए होलिका की अग्नि में डालें. इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.
आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए
रुपये-पैसों से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन घी में भिगोए हुए दो बताशे, दो लौंग और एक पान पत्ते को डाल दें. इन चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित करने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है.
रोग बीमारी दूर करने के लिए
यदि घर-परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है और इलाज के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, फिटकरी, एक सूखा नारियल. इन चीजों को एक साथ लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाएं और फिर होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है.