![](https://futureforyou.co/wp-content/uploads/2023/02/download-22.jpg)
183views
बुरे नजर से बचने के लिए करें ये उपाय
बुरी नजर लगने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका दुष्प्रभाव सिर्फ व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि जीवन से जुड़ी तमाम चीजों पर पड़ता है. इसलिए इससे बचने के लिए लोग अपनी गाड़ी, मकान आदि पर नजरबट्टू लगाते हैं. Bure najar को उतारने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. इसलिए अगर आपको भी लगता है कि आपके खुशहाल जीवन में किसी की बुरी नज़र लगी है तो इन उपायों को अपनाकर दूर करें.
आप भले ही इसे अंधविश्वास कहो या फिर टोटका मगर यह सच है कि बुरी नजर से बचने के लिए हमेशा से ही नजरबट्टू की शरण ली जा रही है। वैसे तो बुरी नजर से बचने के कई उपाय हैं, लेकिन नींबू-मिर्च का टोटका सबसे ज्यादा प्रचलित और प्रभावी माना जाता है।\
- नींबू व हरी मिर्च से बना नजरबट्टू अधिकांश दुकानों के बाहर इसे टंगा देखा जा सकता है। और लोगों की इसके प्रति आस्था भी गहरी है।
- नजरबट्टू बनाने के लिए काला धागा लेकर, सुई की सहायता से उस धागे में एक नींबू व उसके साथ पांच या सात हरी मिर्च पिरो दें। फिर इसे दुकानों के बाहर टांग दें।
- बुरी नजर से बचने के लिए तो नजरबट्टू सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए बाजार हो या महंगे शॉपिंग मॉल्स अधिकांश दुकानों के आगे नींबू व हरी मिर्च लटकते हुए मिल जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि हरी मिर्च व नींबू लटकाने से कारोबार को बुरी नजर नहीं लगती है।