उपाय लेख

छठे भाव में स्थित सुर्य के टोटके एवं उपाय

183views

 

छठे भाव में स्थित सुर्य के टोटके एवं उपाय

  •  बन्दर को गुड़ या सुर्य की वस्तुएँ खिलाएँ।
  •  बाजारा या सुर्य की वस्तुएँ दान में दें।
  •  सफेद चींटियों को सात दालों का चुरा बुरकें।
  •  बुध का उपाय करें।
  •  चांदी या गंगाजल घर में लाकर रखें
  •  रात्रि का भोजन करने के बाद चूल्हे की आग दूध से बुझाएँ।
  •  मन्दिर या धर्मस्थल में कुछ न कुछ दान या वहाँ के कुत्ते को भोजन कराएँ।
  •  रात्रि में अपने सिरहाने चन्द्रमा की वस्तुएँ एएपानी आदिएए रखकर सोएँ।
  •  दुसरों के द्वारा धर्मस्थल में दान की गई वस्तुएँ अपने घर में न लाएँ।
  •  पैतृक रीति.रिवाजों का पालन करें।