ग्रह विशेष

बारहवें भाव में स्थित सुर्य के टोटके एवं उपाय

185views

 

बारहवें भाव में स्थित सुर्य के  टोटके एवं उपाय

  •  राहु संबंधी कार्यों को न करें।
  • ससुराल से अधिक संबंध न रखें।
  •  घर में बरामद अवष्य रखें।
  • पराई आग में हाथ न डालें।
  •  धार्मिक कार्य अवष्य करें।
  • घर ऐसा बनाएँ जहाँ सुर्य का प्रकाष अवष्य करें
  •  आटा पीसने की चक्की घर पर रखें।
  •  झूठी गवाही न दें।
  •  दुजों को धोखा न दें। गबन न करें।
  • अमानत रखकर बाद में मना न करें।
  • ईर्श्या न करें।असत्य कदापि न बोलें।