उपाय लेख

Vivah upay :शीघ्र विवाह करनी है तो करें ये आसान उपाय ?

184views

Vivah upay :शीघ्र विवाह करनी है तो करें ये आसान उपाय ?

 

Jaldi Shadi Ke Upay: चैत्र माह की शुरुआत हो गई है। इस महीने नाकरण, मुंडन, विवाह आदि धार्मिक कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। इस माह कई घरों में शहनाइयां बजेंगी। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी विवाह की उम्र हो गई है इसके बावजूद भी उन्हें उचित वर या वधु नहीं मिल रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी विवाह में कोई न कोई रुकावट आ रही है। या फिर विवाह दोष के कारण शादी होते-होते टूट जा रही है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ ज्योतिष उपाय अपना सकते हैं। मान्यता है कि ज्योतिष उपाय के जरिए विवाह में आ रही रुकावटों को दूर किया जा सकता है। साथ ही इन उपायों को करने से मनचाहा जीवन साथी भी मिलता है।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

जल्दी विवाह के उपाय 
माना जाता है कि घर में जब किसी की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर सिर पर रखने से कुंवारे लड़के की शादी जल्दी होती है। कन्या को दुल्हन से सिर टकराना चाहिए। जिस कन्या की शादी में बार-बार बाधाएं आ रही हों उसे रात में तांबे के पात्र में जल भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखना चाहिए। सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस पात्र को लेकर खुले आकाश में चले जाएं। इस पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस पात्र को भगवान के सामने रख दें। इस बीच कोई टोके तो कुछ न बोलें। एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाते हैं। ।

  • शीघ्र विवाह के उपाय के तौर पर जातकों को शरीर पर पीले वस्त्र धारण करना चाहिए.
  • प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से अविवाहित जातकों का शीघ्र विवाह होता है.
  • वास्तु यंत्र की पूजा करें.
  • यदि कोई वर किसी कन्या को विवाह के लिए देखने जा रहा है तो उनको गुड़ खाकर जाना चाहिए. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
  • जल्दी विवाह के उपाय के तौर पर श्री गणेश की आराधना करनी चाहिए, उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएँ. ऐसा करने से अविवाहित पुरुषों के विवाह में आ रही बाधाएँ दूर होती हैं जबकि कन्याओं को गणपति महाराज को मालपुए का भोग लगाना चाहिए.
  • शीघ्र विवाह के लिए पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करनी चाहिए.
  • प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं.
  • भोजन में केसर का सेवन करना चाहिए ऐसा करने से जल्दी विवाह की संभावनाएँ होती हैं.
  • अपने से बड़े लोगों का हमेशा सम्मान करें. ऐसा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • ओपल धारण करें.
  • गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएँ तथा गुरु (बृहस्पति) के 108 नामों का उच्चारण करें. ऐसा करने से जातकों का विवाह शीघ्र होता है.
  • जल में बड़ी इलायची डालकर उसे उबालें. फिर इस जल को स्नान के पानी में मिलाएँ. इसके बाद इस पानी से स्नान करें. इस उपाय से शुक्र के दोषों का निवारण होता है.
  • गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें.
ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता