Gems & Stonesउपाय लेख

जब बुध छठे भाव में हो

148views

बुध छठे भाव में

बुध का छठे भाव में होना इतना अच्छा नहीं,अतः पन्ना सोच समझकर धारण करें।

1.मेष लग्न – बुध तृतीयेश-षष्ठेश होकर छठे स्थान में अपनी राशि कन्या में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। अतः पन्ना धारण करें।

2.वृष लग्न – बुध द्वितीयेश-पंचमेश होकर छठे भाव में तुला राशि में स्थित होगा।पन्ना धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
3.मिथुन लग्न – बुध लग्नेश चतुर्थेश होकर छठे भाव में वृश्चिक राशि में स्थित होगा। हालात में सुधार लाने के लिए पन्ना पहनना लाभदायक है।

ALSO READ  धन हानि से पाना चाहते है मुक्ति तो करें ये उपाय ?

4.कर्क लग्न – बुध द्वादशेश-तृतीयेश होकर छठे घर में धनु राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से विदेश यात्रा का योग बन सकता है।

5.सिंह लग्न – बुध लाभेश-द्वितीयेश होकर छठे भाव में मकर राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से आमदनी में कुछ सुधार हो सकता है।

6.कन्या लग्न – बुध लगनेश-दशमेश होकर छठे घर में कुम्भ राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कामकाज के हालात सुधरेंगे। नौकरी में पदोन्नति का योगा बन सकता है।

7.तुला लग्न – बुध भाग्येश-द्वादशेश होकर छठे घर में मीन राशि में स्थित होगा। मीन राशि बुध की नीच राशि है। अतः पन्ना धारण करने से नुक्सान ही होगा।

ALSO READ  Nazar Dosh Upay :जानें नजर उतारने के चमत्कारी उपाय.....

8.वृश्चिक लग्न – बुध अष्टमेश-लाभेश होकर छठे घर में मेष राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से धन लाभ होगा।

9.धनु लग्न – बुध सप्तमेश-दशमेश होकर छठे घर में वृष राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कामकाज में सुधार होगा।

10. मकर लग्प – बुध षष्ठेश-भाग्येश होकर छठे घर में अपनी राशि मिथुन में होगा। पन्ना धारण करना लाभदायक रहेगा।

11.कुम्भ लग्न – बुध पंचमेश-अष्टमेश होकर छठे घर में कर्क राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से नुक्सान हो सकता है।

12.मीन लग्न – बुध चतुर्थेश-सप्तमेश होकर छठे भाव में सिंह राशि में होगा।पन्ना धारण करने से धन हानि,पति-पत्नी में अनबन रहेगी। अतः सोच समझकर कर पहनें।

ALSO READ  Budhwar Ke Upay: दरिद्रता दूर करने के लिए करें बुधवार के दिन ये उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते!

जरा इसे भी पढ़े