Gems & Stonesउपाय लेख

जब बुध दशम भाव में हो

212views

बुध दशम भाव में

बुध दशम भाव में कामकाज के लिए अच्छा होता है। बशर्ते यह अपनी नीच राशि मीन में न हो। पन्ना धारण करना लाभदायक है।

1.मेष लग्न – इस कुण्डली में बुध तृतीयेश-षष्ठेश होकर दशम भाव में मकर राशि में स्थित होगा।पन्ना धारण करने से नौकरी अथवा कामकाज में उन्नति होगी।

2.वृष लग्न – बुध द्वितीयेश-पंचमेश होकर दशम भाव में कुम्भ राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से धन,सम्पत्ति होगी।व्यवसाय में उन्नति होगी।

3.मिथुन लग्न – बुध लग्नेश-चतुर्थेश होकर दशम भाव में मीन राशि में स्थित होगा। बुध अपनी नीच राशि में होगा। अतः पन्ना धारण करना लाभकारी नहीं है।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

4.कर्क लग्न – बुध तृतीयेश-द्वादशेश होकर दशम भाव में मेष राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना इतना लाभकारी नहीं। शुभ-अशुभ मिश्रित फल प्राप्त होंगे।

5.सिंह लग्न – बुध द्वितीयेश-लाभेश होकर दशम भाव में वृष राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से धन सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

6.कन्या लग्न – बुध लग्नेश-दशमेश होकर दशम भाव में मिथुन राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कामकाज/नौकरी में तरक्की होगी।

7.तुला लग्न – बुध भाग्येश-द्वादशेश होकर दशम भाव में कर्क राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना इतना लाभकारी नहीं।

8.वृश्चिक लग्न – बुध अष्टमेश-लाभेश होकर दशम भाव में सिंह राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभकारी रहेगा।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

9.धनु लग्न – बुध सप्तमेश-दशमेश होकर दशम भाव में कन्या राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कामकाज में वृद्धि होगी।

10.मकर लग्न – बुध षष्ठेश-भाग्येश होकर दशम भाव में तुला राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभकारी है।

11.कुम्भ लग्न – बुध पंचमेश-अष्टमेश्ज्ञ होकर दशम भाव में वृश्चिक राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना इतना लाभकारी नहीं।

12.मीन लग्न – बुध चतुर्थेश-सप्तमेश होकर दशम भाव में धनु राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना घरेलू सुख में वृद्धि करेगा।

जरा इसे भी पढ़े

जब बुध एकादश भाव में हो