Dharma Remedy Articlesउपाय लेख

पैरों में क्यों पहना जाता है काला धागा? जानिए

260views

पैरों में क्यों पहना जाता है काला धागा? जानिए

क्या आप काला धागा पहनने के पीछे की धार्मिक महत्व के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे पैरों में काला धागा पहनने के पीछे की धार्मिक महत्व।घर में सुख-समृद्धी और खुशहाल जीवन पाने के लिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। इन में से कुछ उपाए ऐसे भी है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना सकता है। अगर आप इन उपायों को फैशन के नजरिए से भी अपनाएंगे तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इन्हीं उपाय में से एक पैर में काला धागा बांधना।

अक्सर,आपने बहुत से लोगों को पैर में काला धागा बांधे देखा होगा। यहां तक की कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने पैर में काला धागा बांधते हैं। इनमें से एक सारा अली भी हैं जिन्हें अक्सर अपने पैरों में काला धागा फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा चुका है।

बुरी नजर से बचाता है काला धागा

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, काला रंग बुरी नजर से बचाता है। इसलिए लोग काला टीका, काले कपड़े या फिर काले धागे का इस्तेमाल नजर से बचने के लिए के करते हैं। हालांकि, कुछ लोग काले धागे को सिर्फ फैशन के नजरिए से देखते हैं। लेकिन क्या आप इसके पीछे की धार्मिक महत्व के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे पैरों में काला धागा पहनने के पीछे की धार्मिक महत्व। तो आइए जानते हैं।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

आर्थिक स्थिति होगी ठीक

अगर आप आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं या फिर आपके जॉब या बिजनेस में घाटा हो रहा है तो ऐसे में आप पैरों में काला धागा पहन सकते हैं। इससे आपको होने वाले घाटे से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही आर्थिक स्थिति भी ठीक रहेगी।

नकारात्मक शक्ति और बुरी नजर से करता है बचाव

हिंदू शास्त्रों में नजर लगने और इसके बचाव के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी नजर से बचने के कई उपाय बताए गए हैं। इन्हीं में से एक पैरों में काला धागा बांधना है। मान्यताओं के अनुसार यदि आपको कोई नकारात्मक शक्ति परेशान कर रही है या फिर आपको नजर लग गई है तो ऐसे में आपको पैरों में काला धागा धारण करना चाहिए।

आज के फैशन भरे दौर में हम सभी को बहुत सारी पुरानी परंपराएं या कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानकारी नहीं होती. इन्हें हम बिना जाने सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिए अपनाने लगते हैं. उन्हीं में से एक है पैर में काला धागा बांधना. ये भले ही आजकल ट्रेंड में है, लेकिन काला धागा बांधने के पीछे कई वजह हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी है.ज्योतिष शास्त्र में जीवन को सुखी और सुगम बनाने के लिए बहुत सारे उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों में से कुछ उपाय होते हैं, जो बहुत खर्चीले और सामान्य लोगों की पहुंच में नहीं होते. इनमें से कुछ उपाय ऐसे भी हैं, जो बहुत सुगम और सरल हैं. इन्ही में से है पैरों में काला धागा बांधना. आपने बहुत से लोगों को खासतौर से महिलाओं को अपने पैरों में काला धागा बांधते हुए देखा होगा. आज के बदलते हुए दौर में पैरों में काला धागा बांधना फैशन का रूप ले चुका है. बहुत सी महिलाएं बिना जाने अपने पैरों में काला धागा बांध लेती हैं, जिससे उनके जीवन में परेशानियां उत्पन्न होना शुरू हो जाती हैं.

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

कब बांधना चाहिए पैर में काला धागा?

  • -ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है. व्यक्ति को लगी बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से मुक्ति के लिए पैरों में काला धागा बांधा जा सकता है।
  • -काला धागा सिर्फ पैरों में ही नहीं इसे हाथ की कलाई और बाजुओं में भी बांध सकते हैं.किस दिन बांधे काला धागा
    -इसे धारण करने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर में जाकर शनि देव को अपनी परेशानियां बताकर इसे धारण किया जा सकता है।
  • किस पैर में महिलाओं को धारण करना चाहिए काला धागा ?
    -ज्योतिष के अनुसार, महिलाओं और कन्याओं को यदि काला धागा धारण करना है तो वे इसे अपने बाएं पैर में शनिवार के दिन धारण कर सकतीं है.पैरों में काला धागा बांधने से लाभ।
    -यदि आपको लगातार व्यापार या नौकरी में आर्थिक परेशानियां आ रही हैं तो आप काला धागा पैरों में पहन सकती हैं।
  • -यदि किसी व्यक्ति या महिला को शादी में बाधाएं उत्पन्न हो रही है या विवाहित जीवन में वह परेशानियों का लगातार सामना कर रही हैं तो ऐसे में शनिवार के दिन आप काला धागा धारण कर सकती हैं।
ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

जरा इसे भी पढ़े

वास्तु दोष दूर करने के घरेलू उपाय