career astrology

करियर में आ रही है परेशानी ? तो करें ये उपाय

221views
हर व्यक्ति को एक समय के बाद अपने जीवन में स्थायित्व और आगे आने वाले जीवन को खुशहाल बनाने के लिए एक अच्छे करियर की आवश्यकता होती है। आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गई है ऐसे में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा रहता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक प्रतिस्पर्धा भी आवश्यक होती है लेकिन कई बार जीवन में परिस्थितियां ऐसी भी आती हैं कि व्यक्ति अपने करियर को लेकर आशंकित हो जाता है। बहुत मेहनत करने पर भी मनमुताबिक परिणाम की प्राप्ति नहीं हो पाती है। कई बार तो सफलता हाथ आते-आते रह जाती है। जिसकी वजह से व्यक्ति निराश हो जाता है और तनाव में रहने लगता है। यदि आपके जीवन में भी इसी तरह की समस्याएं बनी हुई हैं तो इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं इन उपायों को करके आप अपनी नौकरी, व्यवसाय में आने वाली समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपके करियर नौकरी आदि में समस्याएं बनी हुई हैं तो इसके पीछे शनि की अशुभ दृष्टि भी कारण हो सकती है। शनि एक कर्म प्रधान ग्रह है इसलिए इसका सीधा प्रभाव हमारे कार्यक्षेत्र पर पड़ता है। इसके लिए एक बेहद ही आसान और कारगर उपाय है कि प्रतिदिन उबले हुए चावल कौए को खाने के लिए डालें। इससे धीरे-धीरे शनि के अशुभ प्रभाव कम होने लगते हैं और आपके करियर में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं। क्योंकि कौए को शनि देव का प्रतीक माना जाता है।
यदि आपकी नौकरी बार-बार बदलनी पड़ रही है, आप नौकरी ढूंढ रहे हैं या फिर अभी तक आपके करियर में कोई भी स्थायित्व प्राप्त नहीं हुआ है तो प्रतिदिन कम से कम 31 बार गायत्री मंत्र औऱ महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे नौकरी करियर में आने वाली समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होगी और आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। यह उपाय बहुत ही कारगर माना गया है क्योंकि ये दोनों ही मंत्र बेहद प्रभावशाली हैं।
सूर्य देव को यश-कीर्ति का कारक ग्रह माना गया है। यदि कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों से सहयोग प्राप्त नहीं होता है जिसके कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो प्रतिदिन प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करने के पश्चात सबसे पहले सूर्य को जल देना चाहिए। इसके लिए एक तांबे का लोटा लेकर उसमें जल भरकर लाल चंदन और थोड़ा सा गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय ओम सूर्याय नम: इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इससे कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होता है और आपको करियर में तरक्की व सफलता प्राप्त होने लगती है।
यदि बहुत प्रयास करने पर भी अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है या फिर बार विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो आपको विघ्न विनाशक भगवान गणेश के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। यह आपके लिए बहुत ही लाभप्रद रहेगा।