221
सूर्य देव को यश-कीर्ति का कारक ग्रह माना गया है। यदि कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों से सहयोग प्राप्त नहीं होता है जिसके कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो प्रतिदिन प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करने के पश्चात सबसे पहले सूर्य को जल देना चाहिए। इसके लिए एक तांबे का लोटा लेकर उसमें जल भरकर लाल चंदन और थोड़ा सा गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय ओम सूर्याय नम: इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इससे कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होता है और आपको करियर में तरक्की व सफलता प्राप्त होने लगती है।