उपाय लेख

असफलता से है परेशान ? तो आजमाए ये उपाय

219views

असफलता से है परेशान ? तो आजमाए ये उपाय

मैं अपने जीवन मे असफलता से परेशान हो चुका हु, मुझे अब क्या करना चाहिए? करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान।। मैं उम्मीद करता हूं कि इन पंक्तियों की व्याख्या करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि लगभग हम सभी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान इन पंक्तियों को अच्छे से सुना है!

हमेशा इस बात को ध्‍यान में रखें कि असफलता आपको सफल होने के हज़ारों रास्ते दिखाती है. हर सफल आदमी कभी न कभी असफलता का सामना कर चुका होता है. अगर आपने ज़िंदगी में कभी असफलता नहीं देखी तो समझिए कि आपने सही मायने में सफलता नहीं देखी. यकीन मानिए, ये बातें अगर आप अंदर ही अंदर दोहराएंगे तो असफलता वाकई सफलता के दरवाज़े खोल देगी।

पुरानी लोक कथा के अनुसार एक व्यक्ति के जीवन में समस्याएं बहुत अधिक थीं। बचपन से ही उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पिता का देहांत हो चुका था और बचपन में ही माता, भाई-बहनों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई थी। बड़े होने पर व्यक्ति का विवाह हुआ, लेकिन शादी के बाद उसकी समस्याएं और अधिक बढ़ गईं। उसके जीवन में एक परेशानी खत्म होती तो दूसरी आ जाती थी। एक दिन वह प्रसिद्ध संत के पास गया।

अगर बार-बार प्रयास के बाद भी आप असफल हो रहे हैं तो निराश होने की बजाए एक छोटा ब्रेक लें और इस विषय पर बार-बार ना सोचकर खुद को थोड़ा ब्रेक दें. बेहतर होगा कि आप एक सप्‍ताह के लिए कहीं घूम कर आएं. ऐसा करने से कई बार माइंड फ्रेश हो जाता है और आप नए तरीके से प्‍लान पर सोच विचार कर पाते हैं।