Gems & StonesOther Articles

नौकरी व कारोबार में सफलता के लिए धारण करें ये रत्न

200views

                 नौकरी व कारोबार में सफलता के लिए धारण करें ये रत्न

करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए हर कोई पूरी मेहनत करता है लेकिन कभी-कभी अनुकूल सफलता नहीं मिलती। लेकिन कभी आपने देखा होगा कि कुछ लोग कम मेहनत करने पर ही अच्छी खासी सफलता मिल जाती है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व बताया है। यह रत्न जीवन पर बहुत प्रभाव डालते हैं और कमजोर ग्रह को मजबूत करते हैं। शास्त्रों में बताया है कि आज जिस क्षेत्र मे हैं, उसमें पूर्ण सफलता प्राप्ति के लिए आपको उस क्षेत्र से संबंधित रत्न धारण करना चाहिए। अर्थात कौन सा रत्न आप पर सूट करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस दिशा में करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से प्रोफेशन में करियर बनाने के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए…

पन्ना रत्न के लाभ

  • ⇒ व्यक्ति पन्ना धारण करता है उसकीजो  बहन के जीवन में भी आ रही परेशानियां समाप्त हो जाती हैे.
  • ⇒ मान्यता है कि पन्ना रत्न पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और बुद्धि तेज होती है.
  • ⇒ यदि किसी व्यक्ति को नौकरी या व्यापार के क्षेत्र में नुकसान हो रहा है तो पन्ना धारण करने से उसे लाभ मिलता है.
  • ⇒ अगर आपकी राशि मिथुन है और आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो पन्ना धारण करना चाहिए.
  • ⇒ मान्यता है कि पन्ना धारण करने वाले जातक को आरोग्य सुख की प्राप्ति होती है.
  • ⇒ पन्ना रत्न पहनने के साथ ही यदि उसे घर में उचित स्थान पर रखा जाए तो धन—दौलत में बरकत होती है.
ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

पन्ना धारण करने का सही तरीका

कहते हैं कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले उसकी सही विधि के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. अगर आप पन्ना पहन रहे हैं तो ध्यान रखें कि पन्ना हमेशा सीधे हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण किया जाता है. इसके अलावा हरे धागे या चांदी की चेन में भी लॉकेट के रूप में पन्ना धारण किया जा सकता है. पन्ना धारण करने के लिए बुधवार का दिन शुभ होता है. इस दिन सुबह गाय के कच्चे दूध और गंगाजल से पन्ना रत्न का अभिषेक करें और बुध मंत्र का तीन माला तक जाप करें. इसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पन्ना धारण करें.

ALSO READ  क्या आपकी जीवन मे आ रही परेशानियों से हलाकान हैं ?

जानें पन्ना रत्न धारण करने के 5 फायदे,

1. समझदार और बौद्धिक बनाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसके ऊपर यह रत्न चमत्कारिक रूप से काम करता है. पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति समझदार और बुद्धिमान होते हैं. यह लोग अपना कोई भी फैसला बड़े ही सोच समझ कर लेते हैं.

2. क्रिएटिविटी बढ़ाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसका इमैजिनेशन पावर हाई हो जाता है. पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति जीवन के विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग तरीके से सोच कर उसका हल निकालता है. यदि आप लेखक, मीडियाकर्मी या फिर कलाकार हैं तो पन्ना आपके लिए सोने पर सुहागे का काम करेगा.

ALSO READ  शनि की साढ़े साती ?

3. धन वृद्धि में सहायक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है. पन्ना व्यवसाय में धन लाभ के योग बनाता है, जो व्यक्ति शेयर मार्केट, बैंकिंग, टेक्सटाइल आदि व्यापार या नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.

4. संचार शक्ति बढ़ाता है

पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता है और बुध वाणी और बुद्धि का ग्रह माना गया है, इसलिए जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, वह भाषण देने में प्रथम स्थान पर होता है. ये रत्न आपकी संचार क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है. पन्ना ना सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि यह आपके विचारों को सहजता से दूसरों के सामने प्रस्तुत करने में भी मदद करता है.

5. शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसे गुर्दे, पेट, हृदय और मस्तिष्क संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है. पन्ना रत्न त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.