AstrologyGods and Goddess

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें देवी मां की पूजा, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त

241views

Ashtami Vrat Shubh Muhurat : नवरात्रि (Navratri 2019) का पर्व 6 अप्रैल से शुरू हुआ था। इस मौके पर माता के सभी मंदिरों में भक्‍तों की भारी भींड़ देखने को मिली। नवरात्रि का आखिरी दिन राम नवमी की पूजा के साथ 14 अप्रैल को समाप्‍त होगा। 13 अप्रैल को नवरात्रि का आखिरी व्रत किया जाएगा। जिसमें भक्‍तजन मां के नौ स्‍वरूपों की पूजा करते हैं और आखिरी दिन कन्‍याओं की पूजा (Kanya pujan) कर के व्रत का उद्यापन करते हैं।

नवरात्र में बिना कन्‍या पूजा के व्रत अधूरा माना जाता है। कन्‍या पूजा अष्‍टमी या फ‍िर नवमी के दिन की जाती है। यही नहीं इस दिन भक्‍तजन भंडारे का भी आयोजन करते हैं। बता दें कि आज नवरात्रि का छठा दिन है जिसमें मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। देवी का यह स्‍वरूप करुणा से भरा हुआ है। आज दोपहर 03 बजकर 32 मिनट तक शोभन योग रहेगा। यह योग यात्रा करने के लिये सही माना जाता है।

चैत्र नवरात्रि 2019, अष्टमी और नवमी का शुभ मुहूर्त
13 अप्रैल को सूर्योदय 05:43 पर है। अष्टमी प्रातः 08 :19 तक है और फिर उसके बाद नवमी शुरू हो जाएगी। भगवान राम का जन्म नवमी तिथि को कर्क लग्न तथा कर्क राशि में हुआ था।13 अप्रैल को दिन शनिवार को मध्यान्ह नवमी तिथि होने के कारण रामनवमी 13 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। नवमी अगले दिन 14 अप्रैल को प्रातः 06:04 बजे तक है। 9 दिन व्रत रहने वाले 14 को पारण करेंगे।

Chaitra Navratri 2019 Kanya pujan

कन्‍या पूजा का शुभ मुहूर्त

  • प्रातः 06:41 से 08:13
  • 11:56 am से 12:47 pm
  • 02:28 pm से 03:19 pm

दुर्गा अष्टमी पूजा विधि 

  • महा अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें।
  • फिर देवी दुर्गा की प्रतिमा को अच्छे वस्त्रों से सुसज्जित करें।
  • फिर उनकी प्रतिमा के सामने लाल पुष्प अर्पित करें।
  • फिर कपूर, दीया, धूपबत्ती प्रज्वलित कर के आरती के साथ माता दुर्गा की पूजा करें।
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और दुर्गा के मंत्रोच्चार करें।
  • मां को मिष्ठान्न अर्पित कर उनके नामों का उच्चारण करें।
  • दुर्गा जी को पंचामृत अर्पित करें। इसके साथ उन्‍हें पांच फल, किशमिश, सुपारी, पान, लौंग, इलायची आदि अर्पित करें।
  • अंत में घी के दिये से मां की आरती करें।

घर में नौ कन्‍याओं को पूरी और हलवे के प्रसाद का भोग लगाएं। और फिर उनका पैर छू कर आशीर्वाद लें।