Business Astrology

व्यापार में आ रही है अड़चनें,तो अपनाए ज्योतिष उपाय,मिलेगा खूब तरक्की

313views

व्यापार में आ रही है अड़चनें,तो अपनाए ये ज्योतिष उपाय,मिलेगा खूब तरक्की

Astrology Tips: हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसका व्यापार खूब तरक्की करे. इसके लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है. दिन रात मेहनत करता है. इन दिनों हर दूसरा व्यक्ति बिजनेस न चलने से परेशान है.हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसका व्यापार खूब तरक्की करे. इसके लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है. दिन रात मेहनत करता है. इन दिनों हर दूसरा व्यक्ति बिजनेस न चलने से परेशान है. व्यापार न चल पाने के कारण उनमें ताले लग रहे हैं. व्यापार में मेहनत के साथ-साथ अगर कुछ छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो इससे बिजनेस में लाभ होता है. बिजनेस की तरक्की और उन्नति के लिए वास्तु और ज्योतिष के कुछ उपायों के अपनाया जाए, तो बिजनेस में विशेष लाभ होता है।

यंत्र पूजन: मान्यता है कि यंत्रों का प्रभाव बहुत सकारात्मक पड़ता है. ज्योतिष अनुसार यंत्र की पूजा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख आदि की प्राप्ति होती है. बिजनेस में लाभ और उन्नति पाने के लिए व्यापार वृद्धि यंत्र का पूजन किया जा सकता है. इस यंत्र को शुभ मुहूर्त देखकर स्थापित करें. इसकी स्थापना करने के लिए हर माह शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन इस यंत्र की स्थापना करना शुभ होता है. बता दें कि इसकी पूजा करते समय ‘ऊँ श्री ह्रीं क्लीं महालक्ष्मै नम:’ का जाप करना न भूलें.

पीपल के पत्तों का उपाय: अगर व्यापार में लगातार असफल हो रहे हैं, तो हर मंगलवार पीपल के 11 पत्तों पर लाल चंदन से राम-राम लिखें और इन पत्तों की एक माला बना कर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें. ऐसा करने से व्यवसाय में कभी असफलता नहीं मिलेगी. लेकिन इस उपाय का नियमित रूप से मंगलवार के दिन करें और इसे गोपनीय रखें.

वास्तु उपाय: बिजनेस वाले जातक को उत्तर दिशा की दीवार पर हरे रंग के तोते की तस्वीर अवश्य लगाने से लाभ होता है. मान्यता है कि हरा रंग बुध का रंग होता है. उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगाने से दोष समाप्त होता है और शुभदायी फल की प्राप्ति होती है.

– दुकान या कार्यस्थल पर अंदर प्रवेश करने से पहले अपने दाहिने हाथ के अंगूठे को जमीन पर लगाएं. उसके बाद इस हाथ को अपने मस्तक या हृदय पर लगाएं. इस उपाय से आपको विशेष लाभ होगा. व्यापार या कारोबार वृद्धि के लिए ये बहुत ही चमत्कारी उपाय है.

– लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुक्रवार के दिन गुड़, चना बांटने से व्यापार में वृद्धि मिलती है. इसके अलावा, मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें. इतना ही नहीं, मान्यता है कि व्यापार में वृद्धि के लिए कुत्ता, गाय और कौवों को रोटी खिलाएं.

– कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख को एक कागज में रख लें. इसे अपनी दुकान या घर के उस स्थान पर रखें जहां धन रखा जाता है.