Astrology

घर के इस दिशा में रखे फेंगशुई कैट, एवं जाने इससे होने वाले अचूक उपायों के बारे में

306views

 

Fengshui Tips In Hindi: घर में फेंगशुई कैट रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आइए जानते हैं खुशहाली के लिए घर में किस रंग की फेंगशुई कैट रखनी चाहिए और इसे रखने के क्या नियम हैं.

Feng Shui Lucky Cat: वास्तुशास्त्र की तरह ही चीनी फेंगशुई शास्त्र भी जीवन में सुख शांति, समृद्धि और सकारात्मकता लाने के उपाय बताता है. फेंगशुई आइटम्स को घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होता है साथ ही व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य आता है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करती हैं. घर में फेंगशुई कैट रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आइए जानते हैं खुशहाली के लिए घर में किस रंग की फेंगशुई कैट रखनी चाहिए और इसे रखने के क्या नियम हैं.

ALSO READ  श्री महाकाल की पावन निश्रा और पलाश विधि

फेंगशुई कैट के फायदे

फेंगशुई कैट बहुत लकी मानी जाती है. फेंगशुई के अनुसार  घर या कार्यस्थल पर फेंगशुई कैट रखने से आने वाला संकट टल जाता है. इस लकी कैट का एक हाथ खड़ा रहता है जो कि लगातार हिलता रहता है. इसे मनी कैट भी कहते हैं. फेंगशुई बिल्लियां अलग-अलग रंग की होती हैं जिनका प्रभाव जीवन पर अलग-अलग पड़ता है. जो लोग किसी भी तरह की आर्थिक समस्या से जूढ रहे हैं उन लोगों को अपने घर या दुकान में सुनहरे रंग की फेंगशुई बिल्ली रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

 

इस दिशा में रखें फेंगशुई कैट

सौभाग्य प्राप्ति के लिए आपको हरे रंग की फेंगशुई बिल्ली रखनी चाहिए. इसे घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए. फेंगशुई बिल्ली को इस दिशा में रखना लाभकारी साबित होता है. अगर आप अपना प्रेम जीवन सफल बनाना चाहते हैं तो आप लाल रंग की बिल्ली घर ले आएं. इस बिल्ली को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है. घर में खुशहाली और पैसा टिका रहे इसके लिए नीले रंग की बिल्ली रखना शुभ होता है. इस बिल्ली को भगवान कुबेर की दिशा दक्षिण-पूर्व में रखना चाहिए.

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता