Astrology

कारोबार में परेशानी तो अपनाए ज्योतिष उपाय

172views

कारोबार में परेशानी तो अपनाए ज्योतिष उपाय

हिंदू धर्म में ग्रहों का जुड़ाव व्यक्ति के जीवन में आने वाले सुख -दु:ख से होता है. ज्योतिष अनुसार जिसकी कुंडली मे बुध ग्रह कमजोर होता है उनको अक्सर शारिरिक एवं मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. यदि आपकी कुंडली में भी बुध कमजोर है, तो ये उपाय आपके सभी कष्ट दूर करेंगे।

ज्योतिष अनुसार व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह का बहुत अधिक महत्व होता है. अन्य सभी ग्रहो में बुध ग्रह को राजकुमार माना जाता है. मान्यता है कि जिस भी जातक पर बुध मेहरबान होते हैं उनके जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की वर्षा होती है. क्योंकि बुध ग्रह सूर्य देव के सबसे निकट हैं इसलिए व्यक्ति के जीवन पर इनका प्रभाव ज्यादा होता है. जिनकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं वे अक्सर अच्छे वक्ता साबित होते हैं, साथ ही उन्हें पत्रकारिता, मार्केटिंग आदि करियर में सफलता भी मिलती है. वहीं, जिस भी जातक पर उनकी बुरी दृष्टि पड़ती है उनके जीवन में परेशानियों का अंबार खड़ा हो जाता है. यदि आप भी बुध ग्रह के बुरे प्रभावों से जूझ रहें तो ज्योतिष के ये उपाय आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.

यदि आप बुध की कृपा पाना चाहते हैं तो किसी भी महीने के शुक्लपक्ष के बुधवार को व्रत अवश्य रखें. यह व्रत लगातार आप सात बुधवार तक करें. मान्यता है कि इससे बुध ग्रह जो जुड़े सभी दोष दूर होते हैं और जातक के जीवन में सुखों का आगमन होता है. ध्यान रखें कि व्रत के दिन हरे रंग के कपड़े पहने

शुक्रवार के दिन यदि आप किसी कारणवश व्रत नहीं रख पाते हैं तो सिर्फ बुध ग्रह की पूजा करें. पूजा के वक्त उनके तांत्रिक मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: सः बुधाय नमः’ मंत्र का जप करें. मान्यता है कि इससे भगवान बुध प्रसन्न होते हैं और भक्त के उपर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं.
यदि आप बुध की शुभता पाना चाहते हैं तो किसी भी व्यक्ति को अपशब्द न कहें. इसके अलावा घर में किसी भी बड़ों, अपनी बहन-बेटी से झगड़ा न करें. माना जाता है कि ऐसा करने से बुध की शुभता आपको मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आति है।

घर में तुलसी का पौधा रखना भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में बुध दोष है तो प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल दें और उनकी पूजा-अर्चना करें. मान्यता है कि तुलसी पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी दुख और कष्ट रुक जाते हैं।

भगवान बुध की कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को हरे रंग के कपड़े, फल, फूल, घी, आदि का दान करना चाहिए. इसके अलावा यदि संभव हो तो इस दिन किसी किन्नर को श्रृंगार का सामान और धन आदि भी दान करें.