उपाय लेख

नजर दोष उतारने के लिए करें ये अचूक उपाय

150views

नजर दोष उतारने के लिए करें ये अचूक उपाय

खुशहाल चल रही जिंदगी में कभी-कभी किसी की नजर लग जाती है जिससे खुशियां, दुखों में बदल जाती है. सनातन परंपरा में इसे बुरी नजर या नजर दोष कहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसी बुरी नजर से बचने के लिए कौन से उपाय कारगर साबित होंगे।

ज्योतिष अनुसार ऐसी मन्याता है कि कई बार अच्छी-भली और खुशहाल चल रही जिंदगी में अचानक से कई परेशानियां दस्तक देनें लगती हैं. माना जाता है कि बुरी नजर का प्रभाव इतना भयावह होता है कि हंसता-खिलता परिवार गम में डूब जाता है, अच्छा-भला चल रहा करियर पूरी तरह से बरबाद हो जाता है. ऐसा जरूरी नहीं होता कि नजर नजर सिर्फ आपकी धन-दौलत या संपत्ति पर लगे. कई बार किसी की बुरी नजर आपके प्रेम संबंधो, आपके पारिवारिक संबंधों पर भी लग जाता है. ज्योतिष के अनुसार बुरी नजर या फिर कहें नजर दोष एक ऐसी नकारात्मक ऊर्जा है जिसके प्रभाव दुखद होते हैं. ऐसे में आइए जानें कि किसी की बुरी नजर से कैसे बचें, जिनको अपनाने से आपकी सभी बलाएं टल जाएंगी ।

  • हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग जाए तो माना जाता है कि भगवान शिव का प्रसाद माना जाने वाले रुद्राक्ष पहनना चाहिए. माना जाता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से बना होता है, जिसको धारण करने से व्यक्ति को किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती और न ही उसे कोई बीमारी आसानी से छू पाती है.
  • माना जाता है कि नवजात बच्चों को जल्दी नजर लगती है. इसके चलते वे खाना-पीना छोड़ देते हैं उनको स्वाभाव अधिक चिड़चिड़ापन हो जाता है. ऐस में आप किसी तांबे के लोटे में जल और फूल डालकर, उसे बच्चे के सिर से लेकर पैर तक ग्याराह बार घुमाएं. इसके उस जल को किसी गमलें में या घर के बाहार फेंक दें.
  • लई लोगों की डाइट ज्यादा होती है जिसके चलके वे खाना भी अधिक मात्रा में खाते हैं. ऐसे में दूसरा व्यक्ति कभी-कभी उसको टोक देता है. माना जाता है कि इसे भी एक प्रकार का नजर दोष कहते हैं. ऐसे में जब भी आप खाना खाएं तो अपने भोजन पदार्थों में से थोड़ा-थोड़ा निकालकर अलग रख दें.
  • अगर आपको लगता है कि आपके घर को किसी की नजर लग गई है या फिर आपको घर के भीतर कुछ भारी-भारी सा लग रहा है तो आप अपने घर की नकारात्मक उर्जा या फिर कहें नजर दोष को दूर करने के लिए पवित्र गंगा जल का पूरे घर में छिड़काव करें या फिर लोबान जलाकर उसका धुआं पूरे घर में घुमाएं.
  • जीवन में ऐसा कई बार होता है कि आपका व्यापार अचानक से ठप पड़ने लगता है. कई कोशिशों के बावजूद उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा है. कई बार आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है ऐसे में आप अपने कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें. ऐसा करने से सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं.
ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक