Astrologyउपाय लेख

अटका हुआ पैसा अगर आपको नहीं मिल रहा तो आज ही अपनाएं ये टिप्स

368views

जीवन में हर किसी को किसी न किसी चीज़ की आवश्यकता तो रहती ही है और उन जरूरतों को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति मेहनत भी बहुत करता है। कई बार इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार ले लेता है, लेकिन किसी न किसी कारण उसे चुका नहीं पाता है। या फिर कई बार इंसान खुद ही किसी की मदद करने के लिए पैसे किसी न किसी को उधार दे देता है लेकिन सामने वाला किसी कारण पैसा चुकाता नहीं है तो ऐसे में अगर आपका धन भी किसी के पास अटका है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे आप अपना अटका धन वापिस पा सकते हैं।


गणेश भगवान की पूजा करने से अटका पैसा वापिस मिलता है। गणपति हवन और पूजा के माध्यम से इस समस्या से छुटकारा मिलने की पूर्ण संभावना रहती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपका दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए आप दुर्गा सूक्त का जाप भी कर सकते हैं।
किसी को दिया हुआ पैसा वापिस पाने के लिए हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं। सरसों तेल में सिंदूर मिलाकर लेप करना भी फायदेमंद साबित होता है।


अपना धन वापस पाने के लिए अपने कुल देवता व कुल देवी की पूजा जरूर करें। जब धन मिल जाएं तो धन का एक हिस्सा अपने कुल देवता व देवी पर पूजा में अर्पित कर दें।
अगर काफी लंबे समय से दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो ज्योतिष के मुताबिक गायत्री मंत्र का हर रोज 108 बार जाप करें। इसके अलावा श्री-सूक्त मंत्र का जाप करके भी उधार दिया हुआ पैसा वापस पा सकते हैं।
40 दिनों तक लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी अटका हुआ पैसा वापिस मिल सकता है।
तांबे के बर्तन में लाल मिर्च और सिंदूर डालकर उगते सूर्य को नियमित रूप से जल देना शुरू करिए। यह उपाय दिए गए धन की वापसी में कारगर माना गया है।