Astrologyउपाय लेखग्रह विशेष

नवम भाव मे राहु अशुभ हो,या कालसर्प योग बनता हो

314views

 

नवम भाव मे राहु अशुभ हो या कालसर्प योग बनता हो तो –

बार-बार गर्भपात हो या ससुराल वालों से मनमुटाव हो तो राहु के अशुभ होने की निशानी हैघर में कुत्ता पालें। पाला हुआ कुत्ता किसी कारणवश मर जाए तो उसके मरने के बाद 43 दिनों के अन्दर दूसरा कुत्ता ले आएँ।

संयुक्त परिवार में रहें।सोने की चेन पहने।मंदिर में सिर नवाएँसिर पर चोटी रखे।माथे पर केसर का टीका लगाएँ।कन्यादान करें।सरसों व तम्बाकू का दान करें।पक्षियों को दाना डालें।

झूठ न बोलें।कुण्डली में राहु उच्च और बलवान हो तो राहु की चीजे दान न करें। बृहस्पति को बलवान बनाएँ।ससुराल वालों से सम्बन्ध मधुर रखें।