Astrologyउपाय लेखग्रह विशेष

दशम भाव में अशुभ राहु हो या कालसर्प योग बन रहा हो…

279views

दशम भाव में अशुभ राहु स्थित हो या कालसर्प योग बन रहा हो तो –

अशुभ राहु माता को कष्ट देता है। व्यवसाय अस्थिर रहता है।सिर पर काले या नीले रंग को छोड़कर किसी भी रंग की टोपी साफा या पगड़ी पहनें।मंगल के उपाय करें। जौ या अनाज को किसी सरकारी कार्यालय की छाया में दबाएँ।

मसूर की दाल बहते पानी में प्रवाहित करें।
400 ग्राम खंडसारी शक्कर मंदिर में दान करें या बहते पानी में बहाएँ।

चाॅदी का चैरस टुकड़ा धारण करें या पास रखें।मंगल की वस्तुएँ दान करें।सिरहाने शक्कर रखकर सोएँ सरस्वती का पूजन करें। नीले फूल चढाएँ।

ALSO READ  2026 में सिंह राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?