Astrologyउपाय लेख

जानें,’’वशीकरण’’ के अचूक ’टोटके

489views

 जानें,’’वशीकरण’’ के अचूक ’टोटके

वशीकरण टोटकों से साधक दूसरे व्यक्ति को इस प्रकार कर देता है कि ’’वह उसकी इच्छा या अभिलाषा के अनुसार आचरण करने लग जाया करता है।’’देखा जाता है कि मनुष्य ’’सुन्दरा’’ के प्रति दीवाना है, ’’सुन्दरता’’ प्रत्येक को सुन्दर लगती है।मनुष्य रूप सौन्दर्य पर मोहित होकर लावण्यवती – कामिनी स्त्री को प्राप्त जरूर करना चाहता है, परन्तु ’’पर स्त्री गमन’’ एक अनुचित, निन्दनीय तथा पाप पूर्ण कार्य है। पराई स्त्री या पराए पुरूष के साथ यौन-सम्बन्ध कायम करने, या किसी प्रकार का दुराचार करने हेतु इन टोटकों का प्रयोग नरकगामी एवं कानून के खिलाफ होगा, अतः ऐसा भूल से भी न करें।

धर्म-अधर्म विचार कर वशीकरण टोटके का प्रयोग करना चाहिए। पति-पत्नी वशीकरण, मनचाहे विवाह, जीवन-प्र्यन्त साथ देना आदि स्थितियों में ही वशीकरण टोटके का प्रयोग करना चाहिए। यहाॅ अति शक्तिशाली, अनुसंधानित सरल टोटके लिख रहा हूॅ, जिसे अपनाकर आप अपनी ’’मनोकामना’’ इच्छा और अभिलाषा को पूर्ण कर सकते हैं-

1. ब्रम्हा दण्ड़ी, वच, कूट, तीनों (जड़ी-बूटियाॅ है, पंसारी दुकान पर मिलती है) का रविवार के दिन चूर्ण बनाकर, रविवार को ही जिस स्त्री या पुरूष को पान मे डाल कर खिला देंगे तो वह सर्वदा आपके वश में हो जाएगा।
2. यह भी अति शक्तिशाली टोटका है-काले धथूरे का फूल ’’पुष्प नक्षत्र में ’’शाखा’’ विशाखा नक्षत्र में पत्ता हस्त नक्षत्र में और जड़’’मूल नक्षत्र में लावें। इस सबको कर्पूर, गोरोचन के साथ पीस लें और ’’तिलक’’ लगावें। देखते ही आपकी मन-पसन्द सुन्दरी आप पर मर मिटेगी।
3. पुष्य नक्षत्र में धोबी के पैर की धूल जिस किसी सुन्दरी के सिर पे डाल दी जाय, वही वशीभूत हो जाती है।