healthHealth AstrologyMarital Issues

Vastu Tips -बात-बात पर आता है गुस्सा , तो अपनाएं इन वास्तु टिप्स के उपाय ?

162views

Vastu Tips -बात-बात पर आता है गुस्सा, तो अपनाएं इन वास्तु टिप्स के उपाय  ?

 

गुस्‍सा न केवल रिश्‍तों को खराब करता है बल्कि खुद के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा असर डालता है। ऐसे में जरूरी है कि गुस्‍से पर नियंत्रण रखा जाए। लेकिन कई बार ग्रह दोषों के चलते भी वजह-बेवजह गुस्‍सा आता है। अगर आपके साथ भी यही समस्‍या है तो वास्‍तु शास्‍त्र में इसके उपाय दिए गए हैं। आप इनका प्रयोग करके गुस्‍से पर काबू पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

  • वास्‍तु शास्‍त्र कहता है कि अगर आपको कुछ ज्‍यादा ही गुस्‍सा आता है। तो ध्‍यान रखें कि लाल रंग का प्रयोग कम से कम करें। घर की वॉल, बेडशीट, पर्दे और कुशन कवर्स पर लाल रंग यानी कि रेड कलर का कम से कम इस्‍तेमाल करें। यह गुस्‍से को बढ़ाता है इसलिए इसके प्रयोग से बचें।
  • वास्तु कहता है कि गंदगी से भी गुस्सा ज्यादा आता है। ऐसे में घर के हर एक कोने में सफाई रखें। इससे आप धीरे-धीरे अपने गुस्से पर नियंत्रण कर सकेंगे।
  • वास्तु के अनुसार अगर घर के किसी सदस्य को ज्यादा गुस्सा आता है तो पूरब दिशा में हर रोज दीपक जलाएं। इससे गुस्सा से राहत मिलेगी।
  • गुस्सा पर काबू पाने के लिए प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें। इससे आप अपने गुस्से पर काबू पा लेंगे। लगातार सूर्यदेव को जल देने से गुस्से के साथ-साथ आपकी सारी समस्या भी दूर हो जाती है।
ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

वास्‍तु के इन  उपाय जरूर करेंगे मदद

  1. कम करना हो गुस्‍सा तो लाल रंग का प्रयोग करें कम
  2. साफ-सफाई का विशेष ख्‍याल रखें
  3. पूर्व दिशा में न रखें भारी सामान
  4. सूर्य देव का दें अर्घ्‍य
  5. सोमवार का करें उपवास
  6. धरती मां को करें प्रणाम
  7. सेंधा नमक भगाता है गुस्‍सा
  8. फूलों की खुशबू भी करती है गुस्‍से को शांत\
  9. अगर आपको बहुत गुस्सा आता है तो हर रोज सुबह सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। ऐसा करने से क्रोध कम होता है।
  10. घर की पूर्व दिशा की ओर दीपक जलाना चाहिए और उस तरफ कोई भारी सामान जैसे बेड या सोफा ना रखें।
ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन