Other ArticlesStudyउपाय लेख

परीक्षा में पाना चाहते है सफलता तो अपनये इन अचूक उपाय ?

210views

परीक्षा में पाने चाहते है सफलता तो अपनये इन अचूक उपाय ?

 

परीक्षा का मौसम आते ही विद्यार्थियों के माथे पर शिकन आ जाती है। इधर पढ़ाई का टेंशन तो उधर अच्छे नंबरों से पास होने का दबाव। आखिर क्या करें जिससे कि टेंशन भी दूर हो व परीक्षा में भी अच्छी सफलता पाएं।

परीक्षाका मौसम शुरू होते ही बच्चों में टेंशन की एक लहर सी दौड़ पड़ती है। इसी के साथ अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चे दिन रात मेहनत करते हैं। साथ ही साथ खुद को साबित करने के लिए वह अंदर ही अंदर घुटन भी महसूस करते हैं। एग्जाम के दिनों में बच्चो को काफी तनाव होता है। इतनी मेहनत करने के बाद भी अगर बच्चों को उनका मनचाहा परिणाम प्राप्त ना हो, तो वह निराश हो जाते हैं।आपको बता दें कि कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम ना मिलने का कारण ज्योतिष में ग्रह दशा हो सकती है। यह कुंडली में ग्रहों की अशुभ दशा के कारण भी हो सकता है।

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

परीक्षा में सफलता पाने का उपाय

  • परीक्षा आते ही रट्टू तोते न बन जाएं बल्कि पढ़ाई पर ध्यान दें व बस पढ़ते जाएं।
  • परीक्षा से कम से कम 2 माह पूर्व पुन: रिवीजन करें। परीक्षा के दिन तनाव में न रहें।
  •  पढ़ाई करते वक्त शांत वातावरण का होना जरूरी होता है। जहां तक हो सके, अकेले न पढ़ें। हो सके तो ग्रुप में ही अध्ययन करें, इससे आपको नींद नहीं आएगी व साथ मिलने से पढ़ाई में मन लगेगा।
  •  मन पर किसी भी प्रकार का तनाव न रखें। हमेशा प्रसन्नचित रहने से मन स्वस्थ रहेगा जिससे कि पढ़ाई में मन लगेगा।
  •  पढ़ाई करते वक्त हो सके तो शवासन कर लेना चाहिए ताकि आप पूरी तरह चुस्त-स्फूर्त हो जाएं।
  • यह उपाय काफी लाभदायक होता है। इसे करने से बुद्धि में वृद्धि होती है। और एग्जाम में भी सफलता मिलती है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात जब भी आप पढ़ाई करते, तो आपको अपनी स्टडी टेबल पर खाने पीने की चीजों को नहीं रखना चाहिए।
  • इसी के साथ आपकी स्टडी टेबल व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए। साथ ही आपकी किताबें खुली हुई नही होनी चाहिए।
  • साथ ही आपको अपनी स्टडी टेबल को साफ सुथरा रखना चाहिए।
  • एग्जाम देने से पहले आपको अपने इष्ट देव को जरूर याद करना चाहिए।
  • आपको ब्रह्ममुहूर्त में उठकर पढ़ाई करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं।
  • अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आप अपने गले में मां सरस्वती का यंत्र भी धारण कर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि इस यंत्र को धारण करने से आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं और आप अपनी परीक्षा में अच्छा कर पाते हैं।