Palmistry

हथेली पर बनने वाली स्वास्थ्य रेखा खोलती है आपकी सेहत के कई राज, पढ़ कर जानें कब छूटेगा बीमारियों से पीछा

351views

Health astrology : हाथों में स्‍वास्‍थ्‍य रेखा का अपना महत्‍व होता है। यह रेखा बहुत कम हाथों में पाई जाती है। जानिए क्या कहती है व्‍यक्‍ति के हाथ की स्‍वास्थ्य रेखा।

Health Line in Palmistry: हमारे हाथों की रेखा हमरे बारे में बहुत कुछ बतलाती है। आप का जीवन कैसा होगा या फिर आपको स्‍वास्‍थ्‍य सुख मिल पाएगा नहीं, इन्‍हीं सब बातों की जानकारी आपके हाथों में मौजूद रेखा देती है। जिसके हाथों में जीवन रेखा लंबी हो उसकी आयु अधिक होती है। लेकिन वहीं अगर व्यक्ति के हाथों में स्वास्थ्य रेखा दोष पूर्ण होती है तो वह व्‍यक्‍ति हर वक्‍त बीमारी की चपेट में रखता है। हस्त रेखा विज्ञान में स्वास्थ्य रेखा का काफी ज्‍यादा महत्‍व होता है। इस तरह की रेखा काफी कम हाथों में पाई जाती है। यदि आपभी जानना चाहते हैं कि आपके हाथों की स्‍वास्‍थ्‍य रेखा क्‍या कहती है तो यहां पढ़ें…

हथेली पर कहां होती है स्वास्थ्य रेखा?
हेल्‍थ की रेखा बुध क्षेत्र से शुरू होती है। बुध क्षेत्र सबसे छोटी उंगली के नीचे से शुरू होता है। यहां से हेल्‍थ की रेखा शुरू होती है। जिसके हाथों में यह रेखा सीधी होती है उसका जीवन में कोई बीमारी नहीं होती।

यदि आपकी स्‍वास्‍थ्‍य रेखा जंजीर के समान है तो यह आपके लिए बिल्‍कुल भी स्‍वस्‍थ नहीं है।

  1. यदि स्‍वास्‍थ्‍य रेखा गहरी है तो समझिये कि आपकी पाचन शक्‍ति काफी अच्‍छी रहेगी।इसके अलावा ऐसे लोगों का मस्तिष्क मानसिकता सबल एवं स्मृति तेज होती है।
  2. जिनके हाथों में रेखा लहरीली होती है वह ज्वर या पीलिया से पीड़ित होते हैं।
  3. यदि स्‍वास्‍थ्‍य रेखा बुध रेखा को काटती है तो वह आड़ी रेखाएं उम्र के अनुसार स्वास्थ्य खराब करती हैं।
  4. यदि आपकी स्‍वास्‍थ्‍य रेखा जगह जगह पर टूटी और मिटी हुई दिखाई दे रही है तो व्यक्ति जीवनभर बीमार रहेगा।

यदि जीवन में स्‍वास्‍थ्‍य है तो समझिये आपका जीवन बेहद सुखमय होगा। हाथों में स्‍वास्‍थ्‍य रेखा का अपना महत्‍व होता है।