Astrologyग्रह विशेष

साल 2020 में राहु का राशि परिवर्तन, बचने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

161views

नए साल में हर कोई नई उम्मीद और जोश के साथ अपने लक्ष्य को पूरा कर लेना चाहता है। लेकिन हो सकता है इस साल आपको अपने सपनों को पूरा करने में थोड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ जाए। ऐसे इसलिए क्योंकि यह साल राहु के स्वामित्व वाला वर्ष है।

नए साल की शुरुआत से लेकर 23 सितंबर 2020 को सुबह 8.20 बजे तक राहु मिथुन राशि में विराजमान रहेगा। साल 2020 में राहु का राशि परिवर्तन एक बड़ी ज्योतिषीय घटना के रूप में देखा जा रहा है।

राहु के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ेगा।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को एक क्रूर ग्रह माना जाता है। राहु के अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को कई तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों को सहना पड़ता है।

ऐसे में अगर आपकी कुंडली में राहु नीच का है या कमजोर दशा में है तो ये कुछ आसान उपाय करके आप खुद को राहु के बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये खास उपाय।

1.ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाकर रखने से अच्छा फल मिलेगा।
2.माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाएं।
3.नारियल के पेड़ को जल चढ़ाएं।
4.हाथी को खाना खिलाएं।
5.शौचालय, सीढ़ियां और स्नानघर को साफ सुथरा रखें।
6.भोजन कक्ष में ही भोजन करें।
7.मांस और मदिरा से दूर रहें।
8.भैरू महाराज को कच्चा दूध या शराब चढ़ाएं।
9.गुरुवार का व्रत रखें।
10.प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें।