Astrologyउपाय लेख

मंगलवार के उपाय दूर करेंगे आपके सारे कष्ट और परेशानियाँ

323views

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। कहते हैं कि इनकी पूजा करने से व्यक्ति के सारे दुख व हर तरह का भय दूर हो जाता है। इसके साथ ही जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उन्हें हनुमान जी की विशेष पूजा व उपाय करने से उनकी कुंडली से मंगल दोष कम होने लगता है। इसके साथ ही आज हम आपको हनुमान जी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कहते हैं कि हर एक व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान उसके सारे दुख दूर कर देते हैं और उसकी हर इच्छा पूरी होती है। हनुमान चालीसा के पाठ में ऐसा कोई कड़ा नियम भी नहीं है, आप कभी भी और कहीं भी इसे पढ़ या किसी से भी सुन सकते हैं।

मंगलवार के दिन अगर संभव हो तो हनुमान जी के मंदिर अवश्य जाएं। इस दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनका आशीर्वाद लेने से जीवन में से सभी समस्याएं दूर हो जाती है। कहते हैं कि जिन लोगों को रात में भय लगता हो वे हनुमान मंदिर जरूर जाएं।

मंगलवार के दिन अगर संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। सुंदरकांड के पाठ के कहीं फायदे हैं, सुंदरकांड के पाठ से खोया हुआ आत्मविश्वास भी वापस आ जाता है और सभी तरह के रुके हुए काम बन जाते हैं।

इस दिन बजरंग बाण और हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए। इनके पाठ से भय, रोग दुख और दारिद्र दूर हो जाता है और जीवन में सबकुछ अच्छा होने लगता है।

मंगलवार के दिन आप अपनी इच्छा के अनुसार हनुमान जी को भोग लगा सकते हैं। फिर वो भोग आप या तो मंदिर में जाकर या घर पर ही उनकी प्रतिमा को लगा सकते हैं।