Astrologyउपाय लेख

कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए जरूर पहने ये रत्न, क्या फायदें जानें यहाँ

250views

मून स्‍टोन सेमीप्रीशियस जेमस्‍टोन होता है इसको हिन्‍दी में गौदंती और चंद्रकांत भी कहते हैं, मूनस्टोन बहुत ही सुंदर सफेद, कत्‍थई और गहरे भूरे रंग का होता है जो कि कभी कभी अल्‍प–पारदर्शी (सेमी-ट्रांसपेरेंट) भी होता है. मूनस्टोन चंद्रमा का रत्‍न है इसलिए महिलाओं के लिए इसे प्रोटेक्‍टिव रत्‍न माना जाता है और यह मन को शांत रखने के लिए भी धारण किया जाता है।

क्‍यों पहनना चाहिए मूनस्टोन –

वैदिक ज्‍योतिष इस रत्‍न को चंद्रमा से जोड़ कर देखती है अत: कर्क (कैंसर) इससे संबंधित राशि होती है परन्तु पश्चिमी ज्‍योतिष इसे जून माह वालों का बर्थस्‍टोन मानते हैं, मूनस्टोन कलाकारों, म्‍यूजीशियन, लेखक और कोई भी क्रिएटिव काम करने वालों के लिए बहुत अच्‍छा फल देता है।

मून स्टोन पहनने के फायदे –

    • मून स्टोन धारण करने वाले व्यक्ति का मानसिक संतुलन हमेशा ठीक रहता है और यह रत्न मानसिक तनाव और बेचैनी से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मून स्टोन रत्न मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है।
    • मून स्टोन एक मात्र ऐसा रत्न माना जाता है जो कि व्यक्ति के अंदर छुपी हुई पावर के साथ- साथ कला को भी बाहर निकालने में मदद करता है।
    • कई बार इंसान को उसकी मेहनत का फल प्राप्त नहीं हो पाता है अतः मून स्टोन धारण करने से व्यक्ति को उसके कार्यक्षेत्र में सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
    • मून स्टोन को धारण करने के पश्चात जो व्यक्ति लोक कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की इच्छा रखते हैं उन्हें इसके फायदे अवश्य ही देखने को मिलते हैं।
    • यदि किसी व्यक्ति को उसके बिज़नेस और कामकाज में बार- बार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या फिर किसी कारणवश उनके बने हुए काम बिगड़ने लग जा रहे हैं और उन्हें आशा के अनुरूप फल प्राप्त भी नहीं हो रहा हो तो ऐसी स्थिति में कामकाज में सफलता प्राप्त करने के लिए मून स्टोन रत्न धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है और इससे व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है।
    • यदि आप अपना मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो उसे पाने के लिए भी मून स्टोन को धारण कर सकते हैं।
    • मून स्टोन एक ऐसा रत्न होता है जिसमें आकर्षण शक्ति बहुत अधिक होती है और कई बार हमारे जीवन में ऐसा समय आता है कि हम जिसे चाहते हैं उसको पाने में असमर्थ होते हैं या जिससे प्रेम करते है उसके साथ विवाह नहीं हो पाता या विवाह हो भी गया तो पति-पत्नी के परस्पर संबंधो में प्रेम नहीं देखने को मिलता है तो ऐसी स्थिति में आप यह रत्न धारण कर सकते हैं।
    • मूनस्टोन को धारण करने से व्यक्ति की हर परेशानियां छू मंतर हो जाएगी और व्यक्ति एक सुखद जीवन का आनंद उठा सकेंगे।
    • मूनस्टोन भाग्‍य को बढ़ाने वाला रत्‍न है जो आस- पास कुछ नकारात्‍मक होने से बचाता है और इसको पहनने से व्यक्ति की छठी इंद्री जागृत हो जाती है और आने वाली घटनाओं का पूर्व अनुमान सा होने लगता है।
    • यात्रा करने वालों के लिए विशेष रूप से पानी में यात्रा करने वालों के लिए अपनी सुरक्षा के लिए मूनस्टोन अवश्‍य ही धारण करना चाहिए।
    • कलाकारों और लीक से अलग कुछ नया करने वालों के लिए भी ये रत्‍न बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

मूनस्टोन किस प्रकार धारण करना चाहिए –

  • चंद्रमा की ऊर्जा को संतुलित करने के लिये ये रत्न कम से कम 10 रत्ती का मोती धारण करना चाहिए।
  • मोती चिकना, सुडौल व चमकदार होना चाहिए।
  • मोती को चांदी की अंगूठी में जड़वा कर सोमवार के दिन शुद्ध करके कनिष्ठका ऊँगली में धारण करना चाहिए।
  • बसरे की खाड़ी का मोती अधिक प्रभावशली व शुद्ध माना जाता है।
  • मोती का उपरत्न चन्द्रमणि अथवा मून स्टोन भी धारण कर सकते हैं।
  • कम से कम 14 रत्ती का मून स्टोन चांदी की अंगूठी में बनवा कर सोमवार के दिन शुद्ध करके अनामिका अंगुली या चांदी के लाकेट में गले में धारण करना चाहिए।
  • ये दोनों रत्न व्यक्ति के लिए शुभ होते है।
  • इनको धारण करने से व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति मजबूत होगी।
  • चंद्रमा की ऊर्जा को संतुलित करने के लिये चंद्रमाा के लिए सबसे अच्छा रंग सफेद व स्लेटी होता है।
  • इसके अलावा चमकीला नीला, हरा वा गुलाबी रंग भी सहायक होता है और आसमानी व फिरोजी रंग भी चंद्रमा के लिए अच्छे होते हैं।
  • गहरा लाल व काले रंग से परहेज करना चाहिए।
  • चन्दन, चमेली, कमल व लिली के फूलों की सुगंध का प्रयोग करने से चंद्रमा मजबूत होता है।