astrologerAstrologyउपाय लेख

सुहागन महिलाओं को किस रंग का चूड़ी पहनना चाहिए ? जानें ज्योतिषशास्त्र के अनुसार…

422views

सुहागन महिलाओं को किस रंग का चूड़ी पहनना चाहिए ? जानें ज्योतिषशास्त्र के अनुसार…

सुहागन महिलाओं के लिए उनका सोलह श्रृंगार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। शादी के बाद महिलाएं अपने पति के सोभाग्य के लिए श्रृंगार करती हैं, गले में मंगलसूत्र, माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ियां ये तीन चीजें तो हर शादीशुदा महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। पति के नाम पर किया गया यह श्रृंगार बहुत ही दिलचस्प और आकर्षक भी होता है।

वहीं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार महिलाओं के श्रृंगार की कुछ चीज़ों का गलत रंग का चुनाव उनके पति के लिए दुर्भाग्य का कारण बनती हैं।  सुहागन महिलाओं को श्रृंगार बहुत ही पसंद होता है, इन श्रृंगारों में उन्हें चूड़ियां पहनना पसंद भी होता है इसके साथ ही ये चूड़ियां उनके पति का भाग्य भी तय करती हैं।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

क्योंकि चूड़ियां विशेष रुप से महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं। लेकिन क्या आपको पता है ज्योतिषशास्त्र में महिलाओं को इस रंग की चूड़ी पहनना बहुत ही अशुभ होता है, आइए जानते हैं किस रंग की चूड़ी पहनना शुभ होता और किसी रंग की चूड़ी आपके पति के दुर्भाग्य का कारण बन सकती है।

जरा इसे भी पढ़े :- 

कार्य में आ रही बाधा ? तो ये रहा ज्योतिष उपाय

राहू के समय भूलकर न करें ये काम…

जानिए,कब लगाना चाहिए शमी का पौधा ?

मन-पसंद जॉब पाने के लिए करें ये उपाय

ALSO READ  सपने में देखते है सांप ! तो हो सकता है,कालसर्प दोष !
क्योंकि चूड़ियां सुहागन महिलाओं के शौभाग्य की निशानी होती है। लेकिन चूड़ियां पहनने के साथ-साथ उन चूड़ियों का कलर भी बहुत मायने रखता है। आपके चूड़ियों का कलर और उनके रंगों का चुनाव आपके पति पर बहुत असर डालता है। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है की महिलाओं को मंगलवार और शनिवार के दिन चूड़ियां नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन चूड़ी खरीदना अशुभ होता है। यदि आप इस दिन खरीदी गई चूड़ी पहनती हैं तो इसका असर आपके पति के दुर्भाग्य को बुलावा दे सकता हैं। वहीं टूटी हुई चूड़ी पहनने से पति की बर्बादी हो सकती है, इसलिए टूटी चूड़ी ना पहनें।