Astrology

क्या करें परीक्षा में सफलता हेतु उपाय-

215views

क्या करें परीक्षा में सफलता हेतु उपाय-

हर माता-पिता की एक ही कामना होती है कि उसके बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करें, हर परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करें… किंतु हर संभव प्रयास करने के उपरांत भी कई बार असफलता आती है, जिसके कई कारण हो सकते हैं … प्रयास में कमी, परिस्थितियों का विपरीत होना या कोई मामूली सी गलती भी असफलता का कारण हो सकती है… घर तथा गुरूकुल में अनुकूल वातावरण का ना होना….कठोर तथा अनुषासित इच्छाषक्ति का अभाव… किंतु ज्योतिष दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह सभी घटना आकस्मिक ना होकर ग्रहीय है… परीक्षा का संबंध स्मरणशक्ति से होता है… जिसका कारक ग्रह है बुध … परीक्षा भवन में मानसिक संतुलन का महत्वपूर्ण स्थान है, जिसका कारक ग्रह है चंद्रमा … परीक्षा में विद्या की स्थिरता, विकास का आकंलन मूख्य होता है, जिसका कारक ग्रह है गुरू… भाषा या शब्द ज्ञान होना भी परीक्षा में आवश्यक गुण माने जा सकते हैं, जिसका कारक ग्रह होता है शनि… अतः इनके अनुकूल या प्रतिकूल या दशा अंतदशा का प्रभाव भी परीक्षा में पड़ सकता है.. इसके अलावा परीक्षार्थी के पंचम स्थान, जहॉ से विद्याविचार…. द्वितीय स्थान जहॉ से विद्या योग देखा जाता है… इस सबो के अलावा जातक के विंशोतरी दशाओं पर भी विचार करना चाहिए…सामाधान …अपने बच्चों की जन्म कुंडलियॉ विद्धान आचार्यो को दिखाकर उन ग्रहों के विधिवत् उपाय कर अनुशासन तथा आज्ञापालन नियमितता तथा एकाग्रता सुनिश्चित करें… ताकि वह कठोर परिश्रमी… अनुषासित और आज्ञाकारी हो… विपरीत ग्रह की शांति कराने से…नियमित होने के साथ परीक्षा हाल में अच्छे से प्रदर्षन कर पायेंगे….तभी बच्चें अपने कैरियर में ग्रहों के प्रभाव से ऊपर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

ALSO READ  दूसरे विराट ज्योतिष सम्मेलन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू