career astrology

करियर में होना चाहते है सफल तो करें ये शानदार वास्तु उपाय

120views

करियर में होना चाहते है सफल तो करें ये शानदार वास्तु उपाय

जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका करियर चमके या फिर पढ़ाई में अव्वल साबित हो, लेकिन सभी की यह ख्वाहिश नहीं पूरी होती है। उनके इस सपने में कई बाधाएं आती हैं, जो उनकी पढ़ाई या करियर की साधना में खलल डालने का काम करती हैं। यदि आपको अभी तक करियर में सफलता नहीं मिली है और लाख कोशिशों के बावजूद पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो आप वास्तु के इन उपायों को करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

वास्तु नियम

घर की उत्तरी दिशा में भारी चीज न रखें और यहां पर किसी बर्तन में पानी भर कर रखें। साथ ही इसी दिशा में मां सरस्वती या किसी ऐसे सफल व्यक्ति की तस्वीर लगाएं जिससे आप प्रेरणा लेते हों। माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। इनकी मूर्ति या तस्वीर को स्टडी टेबल पर रखने से छात्रों को उनके जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है। चूंकि उत्तर दिशा का संबंध करियर में सकारात्मकता लाने से है, इसलिए यह उपाय आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा।

ALSO READ  स्मार्टफोन की लत से पाने चाहते है छुटकारा ? तो अपनाये इन आसान तरीके

घर में मौजूद इन वास्तु दोष से जरा बचके रहें

उत्तर दिशा में न हो वास्‍तु दोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा सबसे अहम होती है. अगर घर की उत्तर दिशा का सही इस्‍तेमाल किया जाए, तो घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. वहीं, दूसरी ओर अगर घर की उत्तर दिशा वास्‍तु दोष से युक्त होती है तो जॉब, बिजनेस, धन आगमन में रुकावटें आती हैं. वास्‍तु के मुताबिक इस दिशा में टॉयलेट-वॉशरूम, किचन बनवाना परेशानियों को न्यौता देने के बारबर है. इसके अलावा, ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिशा को गंदा रखने से धन-संपत्ति का नुकसान होता है. साथ ही, वास्तु के अनुसार इस दिशा में टूटा हुआ या भारी फर्नीचर भी न रखें.

ALSO READ  नौकरी पाने के लिए करे ये उपाय...

घड़ी की दिशा का भी रखें ध्यान

वास्तु शास्‍त्र के अनुसार घर में घड़ी लगाते समय भी दिशा और अन्य बातों को ध्यान में रखना जरूरी होती है.घर की दक्षिण दिशा को घड़ी लगाने के लिए अशुभ माना जाता है.इस दिशा में घड़ी लगाने से अच्‍छा-भला करियर डुब जाता है. वहीं, ऐसा भी माना जाता है कि घर की दक्षिण दीवार में लगा आइना घर की महिलाओं को दुख देता है. घर की बहु-बेटियां कभी खुश नहीं रहती. वॉल घड़ी को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में खुशियां आतीं हैं और धन-संपत्ति का विकास होता है.

घर की खिड़कियों में दोष

घर में खिड़कियां बनवाते समय भी वास्तु दोष को ध्यान में रखना चाहिए. कहते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में बनी खिड़कियां नेगेटिव एनर्जी लाती हैं. घर के लोग बीमारियों से घिरे रहते हैं और झगड़े होते रहते हैं. साथ ही, घर के बच्चे पढ़-लिखकर भी करिया में बहुत पीछे रह जाते हैं.

ALSO READ  करियर में आ रही है परेशानी ? तो करें ये उपाय

पढ़ाई और करियर से जुड़े नियम
कई बार हम लोग सिरहाने के नीचे किताबें रखकर सो जाते हैं। यदि आपकी भी कुछ ऐसी ही आदत है तो संभल जाइए। आपकी यह आदत आपके करियर को चौपट कर सकती है। यह न सिर्फ एक प्रकार का दोष है बल्कि अखबार, किताबें आदि का ढेर सिर के नीचे या नजदीक रखने से करियर और सेहत पर असर पड़ता है। विशेष रूप से मन पर इसका अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ता है।

वास्तु नियम
मोर पंख में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में शक्ति होती है। इसे घर पर रखना शुभ माना जाता है। मोर पंख को पूजा घर में रखने के अलावा बच्चों के स्टडी रूम में भी रखना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है।