Dharma Remedy Articles

शनि दोष मुक्ति के उपाय

223views

 

शनि दोष से मुक्ति का उपाय

जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है, तो वे 4 दाने काले साबुत उड़त को लें और अपने ऊपर उलटे हाथ की ओर से उतार कर काले कौवे को खिलाएं. यह उपाय शनिवार के दिन करे तो उत्तम होगा. ध्यान रहे, इसे कम से कम 7 शनिवार तक करें. शनिवार के दिन काली उड़ की दाल का दान करने से भी शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

शनि देव के इस उपाय से दूर होगा आपका दुर्भाग्य

यदि काफी समय से दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है, तो काले उड़द के 2 दाने लें. उस पर दही और सिंदूर लगाएं. अब इसे पीपल के पेड़ के पास रख दें. इस उपाय को शनिवार के दिन से करें और लगातार 21 दिन तक करें।