इन राशि जातकों चमकेगा किस्मत,जानें अपने राशि का हाल…
गरुड़ पुराण के अनुसार समयानुसार श्राद्ध करने से पुरे कुल में कोई दुख नहीं रहता। पितृपक्ष में किए गए कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है तथा श्राद्धकर्ता को पितृऋण से मुक्तिमिलती है। तालाब, नदी अथवा अपने घर में व्यवस्था अनुसार जवा, तिल, कुशा, पवित्र वस्त्रआदि सामग्री से पितरों की शांति, ऋषियों व सूर्य को प्रसन्न करने के लिए तर्पण किया जाता है।षष्ठी का विधिवत श्राद्ध करने से सकल कार्य सिद्ध होते हैं। षष्ठी श्राद्धकर्म में छ: ब्राहमणों को भोजन कराना चाहिए। श्राद्ध में गंगाजल, कच्चा दूध, तिल, जौ व खंड मिश्रित जल की जलांजलि देकर पितृ पूजन करें। पितृगण के निमित, गौघृत का दीप करें, चंदन धूप करें, सफेद फूल, चंदन, सफेद तिल व तुलसी पत्र समर्पित करें। चावल के आटे के पिण्ड समर्पित करें। फिर उनके नाम का नैवेद्य रखें। कुशा के आसन में बैठाकर पितृ के निमित भगवान विष्णु के जगन्नाथाय स्वरूप का ध्यान करते हुए गीता के छठे आध्याय का पाठ करें व इस विशेष पितृ मंत्र का यथा संभव जाप करें। इसके उपरांत चावल की खीर, पूड़ी सब्जी, कलाकंद, सफेद फल, लौंग-ईलायची व मिश्री अर्पित करें। भोजन के बाद ब्राहमणों को सफेद वस्त्र, चावल, शक्कर व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें. इस प्रकार श्राद्ध कर्म करने से सकल मनोरथ पूर्ण होता है ..
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
पार्टनर ही आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए भरोसे पर कार्य ना करें
अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी ….
स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा ….
वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें…
उपाय करें तो लाभ होगा-
मानसिक शांति हेतु मंत्र जाप करें…
हनुमान मंदिर में चमेली तेल चढ़ायें…
मसूर का दान करें,
वृषभ –
कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी ….
आपको कुछ निराशा महसूस हो सकता है…
अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें…
शांति के लिए –
ऊॅ नमः शिवाय का एक माला जाप करें……
चीनी या चावल का दान करें….
स्वेत वस्त्र धारण करें……
मिथुन –
आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे…
आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता….
जीवन साथी से मतभेद संभव…
कष्टों से बचाव के लिए –
महामाया के द र्शन करें….
कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें…,
गाय को रोटी खिलायें…
कर्क –
आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा ….
शुभ सूचना प्राप्त होगी…
आज दिन थकान भरा होगा….
दोषों को दूर करने के लिए …
सत्यनारायण भगवान की पूजा…
श्री सूक्य का पाठ करें….
सिंह –
मेडिटेशन या ध्यान करेंगे…
कार्य अधिकता रहेगा…
पुराना रोग कष्टकारी….
राहत के लिए….
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें….
सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें….
कन्या –
साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ…..
मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त….
यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति….
उपाय –
माँ महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…
तुला –
नये प्रोजेक्ट का एक्टेंशन करने से सफलता…
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता…
लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव…
उपाय –
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
वृश्चिक –
कार्य में तेजी दिखाई देगी….
सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विशेषकर…..
वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना….
उपाय –
ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें….
पौधे का दान करें…..
धनु –
पिता के सहयोग से सफलता….
यात्रा के योग तथा वर्तमान स्थिति में उन्नति होगी…
दिन बहुत अच्छा जायेगा….
उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मकर –
संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति….
नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….
किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा…
उपाय
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….
उड़द या तिल दान करें….
कुंभ –
ज्ञान संबंधित छोटे प्रवास से लाभ
पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि….
धैर्यहीन तथा अविश्वासी….
उपाय –
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
कन्या को मीठा या केला खिलायें….
मीन –
बिजनेस में अकस्मात धन हानि….
यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना…
दोस्तों से विवाद….
उपाय –
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…