Other Articles

सपने में देखते है हाथी तो जानें शुभ या अशुभ ?

432views

सपने में देखते  है हाथी तो जानें शुभ या अशुभ ?

विश्व में मौजूद सबसे विशालकाय प्राणियों में से एक हाथी का हिन्दू धर्म में आध्यात्मिक महत्व है हाथी को देवताओं के राजा इन्द्र देव का वाहन माना जाता है हिन्दू धर्म में हाथी को एक पवित्र जानवर के रूप में माना जाता है यह दुनिया में मौजूद सबसे बुद्धिमान प्राणियों में से एक है आईये जानते है सपने में हाथी देखना क्या संकेत देता है।

चुकी हाथी एक बुद्धिमान जानवर है और अपने आकर और व्यव्हार में एक विशाल और शक्तिशाली प्राणी भी है बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक यह प्राणी क्रोध से सब कुछ बर्बाद भी कर सकता है हाथी का दोहरा व्यक्तित्व सपनो में भी विभिन्न प्रकार के संकेत देता है हम इस लेख में जानेंगे कि सपने में हाथी को देखना हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालता है और इसका आने वाले भविष्य में शुभ या अशुभ, कैसा फल देता है।दोस्तो बता दें की सपने में हाथी देखना सामान्य तौर पर एक प्रकार का शुभ संकेत देता है हाथी का सपना हमारे जीवन में सम्पन्नता, धन वर्षा और किसी भी प्रकार की बड़ी बाधा से भी मुक्ति दिलाने का संकेत देता है।

बता देन की सभी के लिए यह सच हो ऐसा जरुरी नही है क्यों की अलग अलग परिस्थितियों में अलग प्रकार के संकेत दे सकते है कुछ परिस्थितियों में हाथी को सपने में देखना विपरीत और अशुभ संकेत भी दे सकता है।

सपने में सफ़ेद हाथी देखना  दोस्तो सफ़ेद हाथी को हिन्दू धर्म में एक पवित्र जानवर माना जाता है और ऐसा भी मानना है की देवताओ के राजा इन्द्र का वाहन एरावत एक सफ़ेद हाथी था सपने में सफ़ेद हाथी देखना बहुत शुभ माना जाता है यह संकेत करता है की बहुत जल्द आपका राजयोग शुरू होने वाला है और आपके जीवन में धन धान्य और शुख समृद्धि की कोई कमी नही रहेगी।

सपने में काला हाथी देखना

सपने में काला हाथी देखना अशुभ संकेत माना जाता है यह इस बात की और इशारा करता है की आने वाले समय में आपको एक बड़ी बाधा का सामना करना पद सकता है जिसके लिए आपको अच्छी तयारी होनी अतिआवश्यक है आपको किसी भी प्रकार की समस्या और बाधा से निपटने के लिए सबसे पहले तो घबराना नही चाहिए और आपको अपनी क्षमताओ को बढ़ाना होगा और अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखना होगा.

सपने में भूरा हाथी देखना

सामान्य तौर पर एक हाथी का रंग भूरा ही होता है और सपने में सामान्य रूप में हाथी को देखना एक शुभ संकेत माना जाता है पर भूरा (grey) रंग एक तरह के रहस्य की और इशारा करता है जिसका मतलब यह है की आपको यह नही पता की अच्छा होगा या बुरा, मगर आपको अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखना होगा और सकारात्मक विचार ही मन में लाने चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए की सब कुछ अच्छा होगा.

सपने में पीला हाथी देखना 
दोस्तो सपने में पीला या गोल्डन रंग का हाथी देखना आपके लिए अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है और यह इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में आपको वो सब कुछ मिलने वाला है जिसके लिए आप कामना करते है सपने जीवन में आपको सतर्क रहना चाहिए और अपने कार्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है.

सपने में हाथी की सवारी करना
दोस्तो जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की हाथी यानी एरावत को भगवान इन्द्र का वाहन माना जाता है जो की देवों के राजा है और यदि आपको सपने में हाथी की सवारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो यह आपके बहुत ही भाग्यशाली सपना माना जाता है यह दर्शाता है की आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और राजयोग का शुख प्राप्त होने की और भी इशारा करता है.

सपने में हाथी की सूंड देखना 
दोस्तो हाथी की सुन्द हाथी के लिए बहुत उपयोगी होती है वह इसका इस्तेमाल किसी चीज़ को पकड़ना, सूंघना और स्नान के लिए करता है सपने में हाथी का सूंड देखना आपकी क्षमताओ को पहचानना और उनको सही दिशा देने की और संकेत करता है आपको चाहिए की शांत मन से अपनी क्षमताओ और योग्यताओ को पहचान कर उनसे अपने जीवन में सही दिशा खोजे और जीवन में सफलता आपके कदम चूमेगी.

सपने में हाथियों का झुण्ड देखना 
सपने में हाथियों का झुण्ड या बहुत सारे हाथी एक साथ देखना एक प्रकार का शुभ सपना माना जाता है और यह इस और इशारा करता है की आपके जीवन में धन धान्य और किसी भी कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी इसके अलावा यह शुख शांति का भी संकेत देता है.\

सपने में हाथी का जोड़ा देखना
दोस्तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथियों का जोड़ा देखना एक प्रकार का शुभ संकेत होता है यह माना जाता है की आपकी शादी सुधा जिन्दगी में कोई भी तनाव या अनबन यदि है तो वह ठीक होने वाली है और आगे की जिन्दगी भी अच्छे से गुजरने वाली है यदि शादी नही हुयी हो तो आपको आपका जीवन साथी भी जल्द मिलने की उम्मीद है.

सपने में हाथी को गुस्से में देखना
दोस्तो सपने में गुस्सैल हाथी आना इस बात की और इशारा करता है की आम किसी कार्य में कामचोरी कर रहे है और पुरे मन से नही कर रहे है जिसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पद सकता है आपको यह कोशिस करनी चाहिए की कोई बनही काम करें तो यूज़ पूरी ईमानदारी और शिद्दत से करें आधे मन से किया हुआ कार्य आपको कभी सफल नही बना सकता है.

अंत में
दोस्तो यह पर आपको सपने में हाथी देखना शुभ या अशुभ के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की गयी है उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, इसके अलावा यदि आपको हाथी से जुड़े किसी भी प्रकार के बुरे सपनो का असर कम करना चाहते है तो आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए, विघ्न हरता गणेश जी आपके सारे दुखो का अंत करेंगे ऐसी हम उम्मीद करते है.