Business AstrologyDaily HoroscopeHoroscope

आर्थिक राशिफल 28 मार्च 2020: कर्क राशि वाले जातकों के कई कार्यों में विकास देखने को मिलेगा ,मिथुन राशि वालों का नौकरी में स्थानांतरण भी हो सकता है जानिए आर्थिक रूप से कैसा रहेगा आज आपका दिन…

305views
ALSO READ  28 मार्च 2020 का राशिफल: वृश्चिक,मिथुन एवं धनु राशि वालों का आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगा, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी
ALSO READ  हेल्थ राशिफल 28 March 2020: आज मेष एवं वृषभ वाले जातक फिट रहेंगे वही सिंह, कन्या ,तुला राशि वाले जातकों को स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्या परेशान कर सकती है , जानिए स्वास्थ्य के रूप से कैसा रहेगा आज आपका दिन…

मेष राशि (Aries): इस महीने आप अपने किसी क़रीबी की आर्थिक मदद भी करेंगे। साथ ही आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी और आप अपने आर्थिक पक्ष से संतुष्ट दिखाई देंगे।

वृषभ राशि (Taurus): इस राशि के लोग आईटी और संचार क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके पास पैसे चलकर आएंगे। जमा-पूंजी में पारम्परिक तौर पर निवेश करने से लाभ मिलेगा।

मिथुन राशि (Gemini): इस जातक के लोगों का नौकरी में स्थानांतरण भी हो सकता है। और वो भी आपकी मनपसंद जगह में। इस समय आप वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर कागजी कामों में व्यस्त भी रह सकते हैं।

ALSO READ  निरंतर बदलते रहने का नाम ही जीवन है, जॉब चेंज करने का प्रयास, कब करें

कर्क राशि (Cancer): व्यापार करने वाले जातक के कई कार्यों में विकास देखने को मिलेगा। आप अपने ख़र्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे। आपके धन संबंधी प्रतिफलों में वृद्धि होगी जो आपको पूरे दिन प्रसन्न रखेगी।

सिंह राशि (Leo): इस जातक के लोगों में अच्छी ख़ासी मात्रा में धन की बचत का योग बन रहा है। वे काफी धन संचय करेंगे। इसके साथ ही सकारात्मकता आपके वित्तीय क्षेत्र में सहायक होगी क्योंकि आप नक़दी कमाने के लिए कुछ नए विचारों पर काम करेंगे जो प्रभावी होंगे।

कन्या राशि (Virgo): अपने खर्चे पर काबू करें। अधिक धनराशि बचाने की कोशिश करें। आज आपकी पैसे से संबंधित योजना बन सकती है।

ALSO READ  जॉब में प्रमोशन चाहिए करें ये उपाय

तुला राशि (Libra): व्यापार से जुड़े इस राशि को लोग कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। इसका उन्हें लाभ भी मिलेगा। बिज़नेस में कोई न्यू प्रोजेक्ट मिल सकता है। व्यापार में मुनाफ़े का योग है।

वृश्चिक राशि (Scorpio): आप किसी नए प्रोजेक्ट को लीड कर सकते हैं और इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलने की भी संभावना है। लिहाजा आपकी पदोन्नति संभव है।

धनु राशि (Sagittarius): आपको कहीं से कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए मिल सकता है। अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरूर होगा।

ALSO READ  कुंडली से जानें धन कमानें का श्रोत और योग

मकर राशि (Capricorn): आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिल सकती है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलने की संभावना है। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius): आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं। वहीं करियर में भी आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। कारोबारी अपने कारोबार में सुधार की कोशिशें करते इस दौरान नजर आएंगे।

मीन राशि (Pisces): आपके करियर में काफी सकारात्मक बदलाव आने आएंगे। नौकरी-पेशा में तरक्की के संकेत तो मिल ही रहें हैं साथ ही समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने की भी संभावना है।

ALSO READ  कर्ज से मुक्ति कैसे पाएँ जाने ज्योतिष द्वारा