love problemOther Articles

दिल की दूरियाॅ मिटाने हेतु अद्भुत टोटके

241views

 

दिल की दूरियाॅ मिटाने हेतु अद्भुत टोटके

’’रविवार’’ के दिन एक डंटल वाला पान का पत्ता ले आवें। गंगाजल में लाल चन्दन को घिसकर पान के पत्ते पर जिस व्यक्ति के कारण दिल में तनाव आया हो, उसका नाम लिखें। तत्पश्चात पान को आम लकड़ी के पाटे पर रखकर उसका गुलाब के फूल की कुछ पत्तियाॅ रख दें। अपने ’’इष्ट’’ का ध्यान पुनः सम्बन्धों की मधुरता हेतु प्रार्थना करें। फिर पान को गुलाब की पत्तियों के साथ पीस ले। ’’व्यक्ति’’ के नाम में जितने अक्षर है उसकी उतनी ही गोलियाॅ बना ले। एक गोली प्रतिदिन उस व्यक्ति के घर के दरवाजे पर फेंकते रहें। कुछ ही दिनों मे उनके साथ ’’दिल की दूरियाॅ’’ समाप्त हो जायेगी, आजमाकर देखे।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

रूठे पति को मनाने हेतु टोटका

शुभ मुहूर्त के सोमवार के दिन एक छोटे से कागज पर लाल कलम से ’’पति का नाम’’ लिखकर शहद की शीशी में डुबोकर घर के किसी कोनेमे रख दें। कुछ ही दिनों में आपके रूठे पति आपके मनोनुकूल चलने लगेंगे।
रूठी पत्नी को मनाने का टोटका

’’सहदेवी’’ और ’’अपामार्ग’’ (औंगा) बूटी को लोहे के पात्र मे अच्छी तरह घोंटकर उसका रस निकालकर उस रस का तिलक 11 दिन लगाने से रूठी पत्नी मनोनुकूल हो जाती है।

प्रेमी-प्रेमिका वशीकरण टोटका

मैनसिल, काक जंघा, केशर, तगर, इन सबको समान भाग लेकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण रविवार के दिन जिसके शरीर पे छिड़क देंगे वह वश मे होगा।