Other Articles

करियर और बिज़नेस आ रही है परेशानी ? तो करें ज्योतिष उपाय…

252views

करियर और बिज़नेस आ रही है परेशानी ? तो करें ज्योतिष उपाय…

जीवन में कॅरिअर और कारोबार (Business) में उन्नति का सपना हर कोई देखता है और इसके लिए खूब परिश्रम और प्रयास भी करता है, लेकिन जब तमाम कोशिशों के बाद आपका यह सपना न साकार हो पाए तो उसे पाने के लिए करें ये अचूक उपाय।

जीवन में करियर (Career) हो या फिर कारोबार, उसे आगे बढ़ाने और तरक्की करने का सपना हर कोई बुनता है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर खूब प्रयास और परिश्रम भी करता है, लेकिन कई बार इसके लिए की जाने वाली कोशिशें नाकाम साबित होती हैं और करियर-कारोबार में आदमी को तमाम तरह की अड़चनें आने लगती हैं।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है और आपको अब तक करियर में मनचाही प्रगति और कारोबार में मनचाहा लाभ और विस्तार नहीं मिल पाया है तो आपको नीचे दिए गए सरल ज्योतिष और वास्तु उपाय एक बार करके जरूर आजमाना चाहिए।

  1. सनातन परंपरा में गणपति की साधना सभी विघ्न और बाधाओं को दूर करने वाली मानी गई है. ऐसे में करियर और कारोबार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपने पूजा स्थान पर श्वेतार्क गणपति को स्थापित करें और प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा करें.
  2. ज्योतिष के अनुसार करियर और कारोबार में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए प्रतिदिन प्रत्यक्ष देवता सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल भकर उसमें रोली, लाल पुष्प और अक्षत मिलाकर जल देना चाहिए.
  3. ज्योतिष के अनुसार यदि कारोबार में मनचाही तरक्की पाने के लिए व्यक्ति को गुरु ग्रह से जुड़े उपाय जैसे गुरुवार के दिन पीली मिठाई, पीले फल, पीले वस्त्र का दान करना चाहिए और प्रतिदिन केसर का तिलक माथे और नाभि में लगाना चाहिए. करियर और कारोबार में वृद्धि के लिए गाय को आटे में गुड़ और चना मिलाकर खिलाने से भी चमत्कारिक लाभ होता है.
  4. ज्योतिष के अनुसार यदि कारोबार में मनचाही प्रगति और लाभ को पाने के लिए सिद्ध की गई हत्था जोड़ी को लाल रेशमी कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें और प्रतिदिन लाभ की कामना करते हुए उसकी पूजा करें.
  5. यदि आपको कारोबार में अचानक से मंदी का सामना करना पड़ रहा है और बहुत प्रयास के बाद भी आपको लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है तो आप उसमें उन्नति के लिए अपने कार्यस्थल के दक्षिण दिशा में मनीप्लांट लगाएं और प्रतिदिन इसमें दो-दो बूंद चम्मद दूध डालें. इस उपाय को करने पर आपको व्यापार में चमत्कारिक लाभ होना प्रारंभ हो जाएगा.
  6. वास्तु के अनुसार करियर और कारोबार में तरक्की का सपना बुनने वाले लोगों को अपने कार्यस्थल पर वास्तु नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए और हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. वास्तु के अनुसार आपकी कुर्सी के पीछे दरवाजा या खिड़की नहीं होना चाहिए. वास्तु में इसे गंभीर वास्तु दोष माना गया है।
ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus