HomeOther ArticlesVastu

बैडरूम में गलती से भी ना रखें इन चीजें , बरना…

157views

बैडरूम में गलती से भी ना रखें इन चीजें , बरना…

 

आमतौर पर हम अनजाने में कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका भारी खामियाजा चुकाना पड़ जाता है. अगर आप वास्तु में विश्वास रखते हैं तो इन पांच चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड का हमारी सेहत और जिंदगी पर अहम रोल होता है क्योंकि बेड एक ऐसी जगह होती है, जहां हम अपनी जिंदगी का लंबा समय गुजारते हैं. लेकिन क्या आप अपने बेडरूम में इन चीजों को रखकर कोई गलती तो नहीं कर रहे.

बैडरूम में भूल कर भी न रखें 

जूते :
गलती से भी अपने जूते-चप्पल सोने के कमरे में न रखें। इनसे निकलने वाली दूषित तरंगे आपका जीवन तबाह कर सकती हैं। खासतौर पर सोने से पहले हम अपने चप्पल को भी बिस्तर के नीचे रख देते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बिलकुल भी सही नहीं है. ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी आती है.

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

कांटे वाले पौधे

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम भूलकर भी कांटे वाले या नुकीली पत्तियों वाले पौधे नहीं रखना चाहिए. वास्तु का जानकार कहते हैं कि कांटेदार पौधे को कमरे में रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है. इसलिए ऐसे पौधों को बेडरूम में रखने से बचना चाहिए. कांटे वाले पौधे से उत्पन्न वास्तु दोष आर्थक उन्नति में बाधा बनते हैं.

बेड के नीचे ना रखें झाड़ू
अगर आप अपने बेड के नीचे झाड़ू रखते हैं तो तुरंत वहां रखना बंद कर दें. ऐसा करने से घर में आर्थिक परेशानी बनी रहती है और साथ ही परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ता है.

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

काले रंग की चादर
वास्तु के मुताबिक बेडरूम शुक्र ग्रह का स्थान होता है. शुक्र को काले रंग से नफरत होता है. ऐसे में बेडरूम भूल से भी काले रंग की चादर नहीं बिछानी चाहिए. क्योंकि शुक्र के प्रभावित होने से जीवन भर पैसों की तंगी बनी रहती है.

टीवी :
आजकल घरों में फैशन है टीवी को बेडरूम में रखने का, लेकिन यह घातक है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक चीजों से भी नेगेटिव वाइब्स आती हैं. . अगर इन्हें रखना आपकी मजबूरी हैं तो सोते समय इन्हें ढांक कर रखें।

सोते समय तेल की शीशी को ना रखें पास
ज्यादातर लोगों की आदत होती है वह सोते समय बालों में तेल लगाकर शीशी को बेड के नीचे रख देते हैं लेकिन ऐसा कभी ना करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार तेल को कभी भी पास में रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.