HomeOther Articlesउपाय लेख

रात में सोते समय अपने पास रखें य 5 चीजें ?

171views

रात में सोते समय अपने पास रखें य 5 चीजें

 

वास्तु शास्त्र में सुखद जीवन जीने के कई उपाय और नियम बताए गए हैं। जिनका पालन करके व्यक्ति खुशहाली और सौभाग्य के साथ जीवन व्यतीत कर सकता है। ऐसे ही वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सिरहाने में रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जानिए सोते समय सिरहाने कौन सी चीजें रखना होगा शुभ।

सुगंधित फूल
वहीं सोते समय आप खुशबूदार फूलों को अपने पास रखें. इससे भी आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी. इससे तनाव कम होता है. तो इस उपाय को तो जरूर करें.

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

लोहे की कोई वस्तु
तक‌िए के नीचे लोहे की कोई वस्तु रख सकते हैं। माना जाता है क‌ि यह नकारात्मक उर्जा को आपके आस-पास आने से रोकते है। आपने देखा भी होगा क‌ि छोटे बच्चों के स‌िरहाने के नीचे काजल की ड‌िब‌िया या कैंची, चाकू लोग रखते हैं इसकी वजह यही है।

भगवद गीता
आप अपने सिरहने पवित्र किताब भगवद् गीता रखते हैं तो इससे आपके विचार अच्छे होंगे और खुशहाली आएगी. साथ ही अगर आप किसी बात को लेकर डर रहे हैं तो उससे निकालने में आपकी मदद करेगी.

हरी इलायची
वहीं, छोटी इलायची को भी अपने पास रखकर सोना चाहिए. नींद अच्छी आती है. सौंफ को भी अगर अपने पास रखते हैं तो राहु का दोष दूर होगा. लहसुन की कुछ कलियां भी आप अपने सिरहने रखकर सो सकती हैं. इससे आस पास की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी.

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

सिक्का
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपको किसी रोग ने घेर लिया है और काफी लंबे समय से आपकी तकलीफ चली आ रही है तो सोते समय सिरहाने की पूर्व दिशा की ओर एक सिक्का रख कर सोएं. माना जाता है ऐसा करने से आपको जल्द ही रोगों से मुक्ति मिलेगी.