Other Articlesउपाय लेख

करें नारियल का अचूक उपाय…खुलेगा तरक्की रास्ता

186views

करें नारियल का अचूक उपाय…खुलेगा तरक्की रास्ता

सनातन धर्म में नारियल एक विशेष महत्व वाला फल है, जिसे श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि नारियल के पेड़ में माता लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा घर में नारियल का पेड़ लगाने से कई फायदे मिल सकते हैं.हिंदू धर्म में नारियल के फल को श्रीफल के नाम से जाना जाता है और लगभग हर पूजा-पाठ और अनुष्ठान में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।

नारियल के फल के अलावा नारियल के पेड़ का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि नारियल के पेड़ में स्वयं माता लक्ष्मी वास करती हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि जिस भी घर में नारियल का पेड़ लगा होता है.उस घर में सदैव सुख- शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में नारियल के पेड़ से जुड़ी बहुत सी ऐसी मान्यताएं हैं, जो जानना जरूरी हैं. इस विषय में हमें बता रहे हैं ।

ALSO READ  कड़ी मेहनत के बाद भी पैसों की कमी ? तो अपनाए ये उपाय

-नारियल का पेड़ लगाने के फायदे
वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को नौकरी या व्यापार में तरक्की नहीं मिल रही और उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को अपने घर के आंगन में नारियल का पेड़ लगाना चाहिए.वास्तु के अनुसार नारियल का पेड़ लगाने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.साथ ही घर में हो रहे झगड़ों से भी मुक्ति प्राप्त होती है. इसके अलावा सुख-समृद्धि आती है.नारियल के पेड़ लगाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि यह पेड़ घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही लगाया जाए।

ALSO READ  Hanuman Chalisa Upay: हनुमान चालीसा उपाय, बेहद चमत्कारी हैं हनुमान चालीसा ,अनचाही बाधाओं से मुक्ति दिलाए!

-स्वास्थ्य की दृष्टि से भी फायदेमंद
धार्मिक महत्व के साथ-साथ नारियल का पेड़ और उसका फल स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए नारियल का पानी सबसे बेहतरीन होता है. इसके अलावा नारियल का पानी पीने से हमारे पेट के साथ-साथ सिर भी ठंडा रहता है, नारियल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स, पोटेशियम, फाइबर और कैल्शियम पाए जाते हैं।