एक्सपर्ट टिप्स: जानें ज्योतिष के अनुसार आंख का फड़कना किस तरह के संकेत देता है!
एक्सपर्ट टिप्स: जानें ज्योतिष के अनुसार आंख का फड़कना किस तरह के संकेत देता है!
आपने अक्सर घर के बड़ों को ये कहते हुए सुना होगा कि आंख का फड़कना कुछ शुभ या अशुभ संकेत देता है। कई बार कहीं बाहर जाते समय आंख फड़कती है तो आपकी यात्रा में कोई बाधा भी आ सकती है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि लड़कियों की यदि बाईं आंख फड़कती है तो उनके जीवन में कुछ नए संकेत मिलने वाले हैं और लड़कों की दाईं आंख का फड़कना अच्छा माना जाता है।
कुछ लोग आंख के फड़कने को अशुभ मान बैठते हैं और चिंता में पड़ जाते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आंख का फड़कना ज्योतिष के अनुसार क्या संकेत देता है। वास्तव में इसके वैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं जैसे नींद का न पूरा होना, स्ट्रेस होना या फिर अन्य कोई स्वास्थ्य समस्या। लेकिन जब बात ज्योतिष की आती है तब इसके कई अलग कारण होते हैं और अलग संकेत भी देते हैं।
आंख का फड़कना करता है आने वाले समय की भविष्यवाणी
आंख का फड़कना आप के लिए भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं का संकेत देता है, जो भविष्य की भविष्यवाणी कर सकते हैं या ज्योतिष में बदलाव का संकेत दे सकते हैं। शीतल जी बताती हैं कि ज्योतिष के भारतीय स्कूल की बात करें तो उसमें में एक वैज्ञानिक शैली शामिल है जिसे ‘निमित शास्त्र’ या शगुन का अध्ययन कहा जाता है। ऋषियों और ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार आंख फड़कने जैसे संकेत किसी घटना के कारणों का विश्लेषण और व्याख्या करने का एक तरीका है। इस तरह के संकेतों से पता चलता है कि भविष्य में कुछ घटित होने वाला है।
आंख का फड़कना देता है ये संकेत
भारतीय संस्कृति में आंखों का फड़कना अपशकुन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बाईं और दाईं आंख फड़कने का अलग-अलग महत्व होता है। महिलाओं के लिए बायीं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है, जबकि दायीं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है। दूसरी ओर पुरुषों के लिए ये कुछ अलग संकेत देते हैं। ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि पुरुषों की दाईं आंख फड़कने का मतलब है कि उनकी मुलाक़ात किसी प्रियजन से होने वाली है। दाईं आंख फड़कना (जानें आंख फड़कने के कारण) यह भी संकेत दे सकता है कि आपकी कोई लंबे समय से चली आ रही इच्छा शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। यह आम तौर पर एक संकेत है कि पुरुष को कोई उत्कृष्ट करियर समाचार मिलेगा। यह सौभाग्य और एक आशाजनक भविष्य का संकेत दे सकता है। दूसरी ओर एक पुरुष की बाईं आंख फड़कना, दुर्भाग्य का संकेत दे सकता है या वह खुद भी मुश्किल में पड़ सकता है। यदि किसी पुरुष की बायीं आंख फड़कने लगे तो यह उसके लिए चिंता की बात हो सकती है। वहीं यदि किसी महिला की बायीं आंख फड़कती है, तो उसका जीवन सुख और सद्भाव से भरा होगा। उसके लिए, सौभाग्य का एक अप्रत्याशित स्ट्रोक रास्ते में आ सकता है। दूसरी ओर, दाहिनी आंख का फड़कना महिला के लिए किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
समय के अनुसार आंखों का फड़कना
- पलक झपकने का अर्थ भी समय से निर्धारित होता है। यदि दायीं आंख सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच झपकती है तो व्यक्ति को कोई निमंत्रण मिल सकता है।
- यदि शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच पलक झपकती है तो व्यक्ति पर कोई विपत्ति आ सकती है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया www.futureforyou.co के पेज को Like व ( facebook.com/pstripathi6 ) पर Follow करना न भूलें… ——————-